Home / पोस्टमार्टम / Happy Women’s Day 2020: महिला दिवस पर शेयर करें दिल छू जाने वाले ये Wishes

Happy Women’s Day 2020: महिला दिवस पर शेयर करें दिल छू जाने वाले ये Wishes

International Women’s Day 2020: महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने और महिलाओं को समाज में उचित सम्मान दिलाने के लिए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस बार यह रविवार को है।

हर साल की तरह, इस बार भी महिला दिवस की एक खास थीम रखी गई है। इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) की थीम ‘I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights’ है। आप भी इस दिन अपनी लाइफ से जुड़ी महिलाओं को सम्मान देने के लिए ये स्पेशल कविता और विशेस अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं-

महिला दिवस Special कविता-

तू हक है फरियाद नहीं है,
बीज किसी का होता है,
और फसल किसी की होती है,
खेत में खरपतवारों जैसी हालत इसकी होती है,
बतलाना है इसको अब,
सड़ी गली तू खाद नहीं है,
हक है तू फरियाद नहीं है।।

अपना दुख आंचल में ढक के,
खेतों में गाना गाती है,
बादल देख के हंस देती है
सूरज देख के मुस्काती है

सबमें तू हरियाली बोये
लेकिन खुद आबाद नहीं है,
हक है तू फरियाद नहीं है।
– प्रताप सोमवंशी

पुरुष अपना भाग्य नियंत्रित नहीं करते, उसके जीवन में मौजूद
औरत गुणों से उसके लिए भग्य निर्माण करती है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...