Home / Slider / “हत्या एक आकार की” नाटक एक सशक्त प्रस्तुति*

“हत्या एक आकार की” नाटक एक सशक्त प्रस्तुति*

प्रयागराज।

नगर की सुप्रसिद्ध संस्था “माध्यम रंगमंडल”
द्वारा बृहस्पतिवार को ललित सहगल द्वारा लिखित ” हत्या एक आकार की “ नाटक का सशक्त मंचन सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में किया गया ।

सुप्रसिद्ध वरिष्ठ निर्देशक डॉ० अशोक कुमार शुक्ल के कुशल निर्देशन में मंचित इस नाटक का ऐतिहासिक आधार महात्मा गांधी की हत्या है । यह महज एक नाटक  न होकर भारतीय इतिहास के उन पृष्ठों को पलटने का एक सफल प्रयास भी है जिन्हें तमाम भ्रमों व विसंगतियों के अंधेरों ने घेर रखा है । नाटक स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों, तत्कालीन राष्ट्रीय संगठन और महात्मा गांधी के विचारों का सम्यक विवेचन प्रस्तुत करता है ।


चार व्यक्ति एक व्यक्ति को मारने का षड्यंत्र रचते हैं किंतु उनमें से एक युवक इस हत्या के औचित्य पर प्रश्न उठाता है । तब बाकी तीनों युवक उसकी शंका के समाधान के लिए कथित हत्या किए जाने वाले व्यक्ति पर मुकदमा चलाने का प्रस्ताव रखते हैं और उसी युवक को उसका प्रतिनिधित्व करने को कहते हैं । सभी उस पर बारी-बारी से आरोप लगाते हैं और सफल न होने पर अंत में उसकी आवाज को शोर में दफन कर देते हैं । प्रतिबद्ध जज पूर्व निर्धारित मृत्युदंड की घोषणा करता है और मुकदमा खत्म कर देता है । नेपथ्य से गोलियों की आवाज़ और हे राम की ध्वनि आती है तब शंकित युवक कह उठता है कि महात्मा गांधी की हत्या केवल एक आकार की हत्या है ना कि सत्य और अहिंसा जैसे शाश्वत नियमों की । कलाकारों की बेहतरीन संवाद अदायगी व सशक्त अभिनय ने नाटक को नई ऊंचाई प्रदान की ।

मुख्य पात्रों में रोहित बाजपेयी (सरकारी वकील), अनुज कुमार (जज), अखिलेश कुमार प्रजापति (इतिहासकार) और आकृत श्रीवास्तव ‘अनि’ (प्रतिनिधि) ने प्रभावशाली अभिनय किया । प्रकाश परिकल्पना व सह निर्देशन – विनय श्रीवास्तव, रूप सज्जा – मोहिनी शर्मा, संगीत संचालन – प्रत्यूष वर्सने, वस्त्र विन्यास – अंशु श्रीवास्तव, मंच निर्माण – जगदीश प्रसाद गौड़, सहयोग – ओम श्रीवास्तव, प्रचार प्रसार- राहुल बरन तथा उद्घोषणा- प्रतिभा नागपाल ने की ।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...