Home / Slider / भयंकर बारिश से किसानों का भारी नुकसान

भयंकर बारिश से किसानों का भारी नुकसान

आँधी, ओलावृष्टि और भयंकर बारिश से किसानों का भारी नुकसान

लखनऊ
बेमौसम तेज हवाओं के साथ चमक-गरज के साथ हुई बारिश एवं ओले पड़ने से किसानों की फसलों की भारी क्षति हुई है ।


गुरूवार की रात 9 बजे के करीब तेज आधीं तूफान और बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया
किसानों द्वारा बोई गई सरसो, चना, मंसूर, गेहूं, अलसी, आलू, ब्याज,में पानी भर गया तथा खेत मे खड़ी एवं काटी गई धान की फसल खराब हो गई सबसे ज्यादा नुकसान ओलावृष्टि के कारण हुआ कुछ किसानो के खाली खेतों में पानी भर जाने से जुताई-बुवाई पिछड़ गयी कुछ खेतो मे तो कुछ खलिहानो मे फसल पडी़ होने से किसानो को पूरी तरह से तबाही दिखाई दे रहा है।

पांच मिनट तक लगातार केवल ओलावृष्टि के साथ लगातार भारी वारिश होने पर चारो तरफ हाहाकार मच गया।बारा क्षेत्र के नारीबारी ,सुरबल चन्देल, सुरबल सहनी, कोहड़िया,जूही, कसौटा, देवरा, बांसी, रूम, कपड़ौरा, भगदेवा जरखोरी, सलैया पनियारी, सलैया खुर्द, बजद्दी, भारत नगर, खेरहट खुर्द, डाँडो, पटेल नगर, मझियारी कला सहित सैकड़ो गांवो के किसानों की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। खासकर सलैया पनियारी गॉव में 99 प्रतिशत किसान धान से हाँथ धो बैठें हैं।

Check Also

“ये सदन लोकतंत्र की ताकत है”: मोदी

TEXT OF PM’S ADDRESS AT THE SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT माननीय अध्‍यक्ष जी, देश की ...