Home / Slider / मारपीट में घायल अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला नहीं रहे
मारपीट में घायल अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला नहीं रहे
मारपीट में घायल अधिवक्ता अखिलेश का इलाज के दौरान निधन
प्रयागराज।
मारपीट के दौरान घायल हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला (गुड्डू) की गुरुवार की दोपहर पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले चार दिनों से गुड्डू शुक्ला जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहे थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लखनऊ से देर रात शव सलोरी आवास पर लाया जाएगा। रसूलाबाद घाट पर शुक्रवार की सुबह दस बजे अंतिम संस्कार होगा। उधर, गुड्डू शुक्ला की मौत से अधिवक्ताओं व व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। सलोरी में गंगेश्वरनाथ मंदिर के समीप 17 नवंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे कुंभ मेला के कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन को लेकर अपनी जमीन को सही करने को लेकर हुए मारपीट के विवाद के बाद 50 वर्षीय अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला से मारपीट हो गया था। मारपीट के दौरान चले लाठी-डंडे, लोहे की रॉड से सिर पर गंभीर चोट लगने से। बीते चार दिन से पीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा था। हालांकि गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही सलोरी बाजार में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पुलिस अब तक तीन आरोपी निखिलकांत सिंह व प्रिंस सिंह और मनोज सिंह (सुपरवाइजर) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश मे दबिश जारी है।
#Advocateakhileshshukla #allahabadhighcourt अखिलेश शुक्ला (गुड्डू) 2024-11-22
Tags #Advocateakhileshshukla #allahabadhighcourt अखिलेश शुक्ला (गुड्डू)
Check Also
Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...