Home / Slider / अलर्ट: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अलर्ट: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोहों में इस साल आतंकवादी या फिर अपराधी पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात कर सकते हैं, इस आशंका के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सभी डीसीपी, एडीसीपी एवं एसीपी के साथ बैठक कर उन्हें आगाह किया है कि समारोहों में पुलिस की वर्दी पहनकर आतंकी या फिर अपराधी खुराफात कर सकते हैं। ऐसे लोगो के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल की जाए।
गणतंत्र दिवस परेड से लेकर झंडा फहराने तक बम निरोधक दस्ते के अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


वहीं समारोहों में बम विस्फोटक दस्ते के जवानों को हर समय अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, कि निरीक्षण के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
जिन लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी उनके पास फोटो युक्त परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस साइबर कैफे पर भी रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा हवाई अड्डे, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ प्रमुख बाजारों तथा मॉल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के आदेश दिए गए हैं।
वहीं पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील की है कि यदि वे कहीं लावारिस वाहन या वस्तु देखें तो पुलिस को तत्काल सूचना दें।


कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चला चेकिंग अभियान

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा के निर्देशन में शनिवार को दोपहर बाद पुलिस कमिश्नरेट के महत्वपूर्ण स्थानों यानी होटलों, मॉल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व सहित कई प्रमुख स्थानों पर बम निरोधक दस्ते के साथ गहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...