Home / Slider / “बॉग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार खेदजनक” : पार्थ रॉय

“बॉग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार खेदजनक” : पार्थ रॉय

Hindus Genocide in Bangladesh is Deplorable

By : PARTHA ROY

Place: New Delhi & Kolkata

 Delhi Study Group (prominent Indian NGO) condemns & expresses its deep anguish & dismay over “Hindu Genocide in Bangladesh” on 27th November 2024. It represents a tragic chapter in World history. It is marked by violence, bloodshed, forced conversions to Islam, displacements and systematic targeting of Hindu minorities. The large protest meeting was addressed by Alok Kumar (International President Vishwa Hindu Parishad), H.H. Jain Acharya Dr. Lokesh Muni ji (Founder Ahimsa Vishwa Bharti & World Peace Center) & M. Nageswara Rao (IPS (Retd.) Former CBI Director). The meeting was presided by Dr. Vijay Jolly, President Delhi Study Group & MLA 3rd Legislative Assembly of Delhi. While Ms. Ritu Rathaur, DSG women leader compered the program.  

The current religious persecution of Hindus in Bangladesh followed the political coup in which the 10th elected Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina was forced to flee Dhaka on 5th August 2024 & replaced by Mohammad Yunus.

Since then, the religious persecution and violent attacks on minority Hindus has increased manifold. 

The persecution of countless Hindus, stripping them of security, dignity and their lives follows on large scale. The recent arrest of Chinmoy Krishna Das, Spokesperson of Bangladesh Sammilit Sanatan Jagaran Jote in Bangladesh is a matter of deep concern. We condemn it and demand his immediate release.

The Hindu community is facing persecution, discrimination, violence, and societal challenges that hinder their freedom and growth in Bangladesh. The extremist elements are indulging in cases of arson, thefts, vandalism while attacks and looting of minorities go unchecked. The desecration of Hindu deities and temples is unfortunate & resentful. The rising cases of religious hate crime in Bangladesh is abhorrent.

We are grateful to US President elect Donald Trump, US Director National Intelligence Ms. Tulsi Gabbard and Indian Prime Minister Narendra Modi for their support against Hindus Genocide in Bangladesh.

This meeting aims to shed light on these ongoing struggles, honor the resilience of minorities and foster dialogue towards justice and greater protection for minority rights with the Bangladesh government. We demand Bangladesh Government for the safety & security of Hindus and all minorities for their right to freedom of speech & dignity of life. 

DR. Vijay Jolly, President – Delhi Study Group addressed the special session on recent atrocities on Hindus in Bangladesh.

 बॉग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार: खेदजनक

द्वारा : पार्थ रॉय 

स्थान : कोलकाता और नई दिल्ली 

 दिल्ली स्ट्डी ग्रुप (प्रमुख गैर सरकारी संगठन) के तत्वाधान में ‘‘बॉग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार’’ पर विशाल विरोध सभा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित की गई 27नवंबर 2024 को। इसमें बॉग्लादेश के हिंदुओं की दयनीय स्थिति पर गहरी चिंता, निराशा व निंदा व्यक्त की गई। इसे वर्तमान में, विश्व के इतिहास में दुःखद अध्याय बताया गया। हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, रक्तपात, जबरन इस्लामी धर्मांतरण, विस्थापन और हिंदु अल्पसंख्यकों को चिन्ह्नित कर निशाना बनाया जा रहा है। इस विरोध सभा को आलोक कुमार, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद्, परम पूज्य जैन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी (संस्थापक-अहिंसा विश्व भारती व विश्व शांति केंद्र) व एम. नागेश्वर राव, आईपीएस (सेवानिवृत्त) पूर्व सीबीआई निदेशक ने संबोधित किया। दिल्ली स्ट्डी ग्रुप अध्यक्ष डॉ. विजय जौली, विधायक तीसरी विधानसभा दिल्ली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन महिला नेत्री रितु राठौर ने किया।  

बॉग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक उत्पीड़न की शुरूआत सरकार के तख्तापलट के बाद हुई। जिसमें बॉग्लादेश की 10वीं निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना को 5 अगस्त 2024 को ढाका से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। और उनकी जगह मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया। तब से, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर धार्मिक उत्पीड़न और हिंसक हमले कई गुना बढ़ गये हैं।  

असंख्य हिंदुओं पर अत्याचार, उनकी सुरक्षा, सम्मान पर आघात और उनकी हत्याएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं। हाल ही में बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी गहरी चिंता का विषय है। हम इसकी निंदा करते हैं। और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।

बॉग्लादेश में हिंदु समुदाय भेद-भाव, हिंसा और सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। इससे उनकी व्यक्तिगत धार्मिक स्वतंत्रता व विकास में बाधाएं उत्पन्न हो रही है। चरमपंथी तत्व आगजनी, चोरी और बर्बरता की घटनाओं में लिप्त हैं। जबकि अल्पसंख्यकों पर हमले व लूटपाट बेकाबू है। हिंदू देवताओं व मंदिरों का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण और आक्रोशपूर्ण है। बांग्लादेश में धार्मिक घृणा अपराध के बढ़ते मामले निंदनीय व चिंताजनक है।

बॉग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के खिलाफ – आवाज उठाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक सुश्री तुलसी गब्बार्ड व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम आभारी हैं।  

इस विरोध सभा का उद्देश्य बॉग्लादेश के हिंदुओं की दयनीय स्थिति, उनकी धार्मिक स्वतंत्रता व सुरक्षा के लिए संवाद को बढ़ावा देना है। हम बॉग्लादेश सरकार से वहॉ रह रहे सभी हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा जीवन की रक्षा के अधिकार की दृढ़ता से मांग करते हैं।  

 अध्यक्ष-दिल्ली स्ट्डी ग्रुप डॉ. विजय जौली ने हिंदुओं पर हमले पर विशेष सत्र को संबोधित किया।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...