नई दिल्ली: Holi Geet 2020: बॉलीवुड में होली (Holi 2020) की खूब धूम मचती है. बॉलीवुड की फिल्मों और त्योहारों का आपस में बड़ा जबरदस्त कनेक्शन है. बॉलीवुड में अक्सर बड़े बैनर अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए त्योहारों को चुनते हैं और ऐसे में सबसे रंगीला त्योहार होली (Holi Songs) सबका फेवरेट है. होली (Happy Holi) जैसे रंगभरे फेस्टिवल में बॉलीवुड के गाने मस्ती का तड़का लगा देते हैं. होली के गानों की बात हो तो बॉलीवुड के कई गाने जेहन में आते है. इन गानों ने दर्शकों को अपनी ओर खूब खींचा. लोग अक्सर होली के मौके पर इन गानों को सुनते हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) का गाना ‘बलम पिचकारी’ (Balam Pichkari) ने जहां धूम मचा दी थी, वहीं, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बाबान’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ आज भी बच्चे-बच्चे की जुवान पर चढ़ा हुआ है.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के होली सॉन्ग (Holi Song) ‘बलम पिचकारी’ आज भी सबका फेवरिट बना हुआ है. बॉलीवुड का यह होली सॉन्ग (Holi Geet 2020) काफी वायरल हुआ था. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी कि फिल्म ‘बागबान’. शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’, दीपिका और रणवीर सिंह की ‘रामलीला’ के अलावा अक्षय कुमार की ‘वक्त’ के होली सॉन्ग ने भी होली के मौके पर खूब धमाल मचाया था.
होली (Holi 2020) के मौके Bollywood की पांच बेहतरीन होली….