Home / Slider / भारत विकास परिषद प्रयाग का भव्य होली मिलन समारोह

भारत विकास परिषद प्रयाग का भव्य होली मिलन समारोह

भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की ओर से होली के पावन पर होली के दिन साइन कल प्रयाग होली मिलन का भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग 500 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर श्री उमेश गणेश चंद्र केसरवानी ने पिछले 36 वर्षों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को प्रयागराज का गौरव कहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि काशी प्रांत के प्रांत संघचालक श्री अंगराज सिंह ने कहा परिषद का एक व्यक्ति समाज का एक सजग प्रहरी की तरह है। 

भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा के अध्यक्ष डॉ श्रीमती अल्पना अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉक्टर विवेक भदोरिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ उमेश प्रताप सिंह ने किया। अतिथि परिचय कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कांत मिश्रा तथा डा पुरुषोत्तम केसरवानी ने किया। डा नवीनचंद्र अग्रवाल और प्रो गौर ने मुख्य अतिथि को तथा श्री शरद गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। फनकार ग्रुप ने होली गीत प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय श्री अशोक मेहता, प्रोफेसर रामेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर आरबीएल श्रीवास्तव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद बंसल, अनुपचंद्र जैन, प्रो रामगोपाल, श्यामसुंदर पटेल, डा त्रिभुवन सिंह, जी के खरे, प्रांतीय सचिव सुनील धवन, अमित श्याम, राकेश मित्तल, डा आर बी एल श्रीवास्तव, डा एस पी सिंह, सहित शहर के अनेक गढ़ मान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...