प्रयागराज।
शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए प्रभाकुंज, कर्नलगंज में आज भोजन के तीन हज़ार पैकेट तैयार करके ज़रूरतमंदों को ससम्मान उपलब्ध कराए गए। पार्षद आनन्द घिल्डियाल ने मोहल्ले के लोगों के सहयोग से यह पुनीत कार्य सकुशल सम्पन्न किया जिसमें विजय शंकर लाल श्रीवास्तव व अजय कुमार श्रीवास्तव , प्रिंसिपल कमिशनर ,इनकम टैक्स ,लखनऊ ने विशेष सहयोग प्रदान किया । बच्चा यादव,दिलीप श्रीवास्तव,शक्ति मुखर्जी,रामजी केसरवानी,अमित सोनकर,रवि साहू सहित अन्य लोगों ने सहायता की।