Home / Slider / हाऊस फुल 4 का नया गाना रिलीज

हाऊस फुल 4 का नया गाना रिलीज

साजिद नादियाडवाला की आने वाली फिल्म हाउस फुल का नया गाना ‘भूत सांग’ रिलीज हो गया है। हारर कामेडी का थ्रिल पैदा करता यह गाना काफी मजेदार लग रहा है। फरहाद साजमी के निर्देशन मे बनी फिल्म के इस गाने में अक्षय कुमार और नवाजुद्दीन सीद्द्की की जोड़ी धमाल मचाती नजर आ रही है।
25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को बाक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। इस गाने को हनी सिंह और फरहाद ने आवाज दी है और संगीत संदीप शिरोड कर और फरहाद का है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बाबी देयोल, कृति सेनन, राणा दगूबत्ती, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

Check Also

“हमें गाँव गाँव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का अभियान लेकर जाना चाहिए”

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में महिला कॉलेज परिसर की छात्राओं को ...