Home / Slider / जेल में बंद पति ने कराई थी पत्नी की हत्या

जेल में बंद पति ने कराई थी पत्नी की हत्या

नूरी हत्याकांड का राजफाश, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

मलिहाबाद क्षेत्र में हुई घटना का मामला

24 फरवरी 2020 को मलिहाबाद के फरीदपुर गांव के पास इस्थित रेलवे लाइन के किनारे खून से लथपथ एक महिला की लाश मिली थी

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

जनपद सिद्धार्थनगर व हाल पता आगामीर पटवा वाली गली वजीरगंज निवासी मोहम्मद असलम कि 24 वर्षीय बेटी की मौत ट्रेन से कटकर नहीं, बल्कि उसके पति के इशारे पर एक महिला सहित तीन लोगों ने मिलकर हत्या की थी।
इस घटना का खुलासा कर मलिहाबाद पुलिस ने मंगलवार को एक महिला सहित तीन हत्यारों की तो को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल आलाकत्ल बरामद किया है।
ये हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि उसके गरीबी ही बताए जा रहे हैं।
सनद रहे कि बीते 24 फरवरी 2020 को मलिहाबाद के फरीदपुर गांव के पास इस्थित रेलवे लाइन के किनारे खून से लथपथ एक महिला की लाश मिली थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन की और ट्रेन से कटकर मौत होने की बात का कर अपना पल्ला झाड़ ली थी, लेकिन बेटी की तलाश में भटक रहे मोहम्मद असलम मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। शव की पहचान अपनी बेटी नूरी के रूप में की।
शव की पहचान होने के बाद हरकत में आई पुलिस आनन-फानन में पीड़ित की तहरीर पर धारा 302 एवं 201 में दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।
इस्पेक्टर मलिहाबाद सियाराम वर्मा ने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकालने के साथ-साथ आसपास के जिलों के थानों पर भी इसकी जानकारी दी गई थी।
इस्पेक्टर का कहना है कि मामले की गहन पड़ताल की गई तो हत्या की वजह सामने आने लगी और उनकी टीम हत्यारों के करीब पहुंच गई।
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने संडीला हरदोई एवं हाल पता चौक शब्बू उर्फ सवाब को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि नूरी की हत्या एक महिला समेत 3 लोगों ने मिलकर की थी।
इस पर पुलिस ने सब्बू के अलावा उसके पत्नी फूल बानो व चौक वजीर बाग सहादतगंज निवासी जुनेद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक हत्यारोपियों बताया कि यह हत्या नाजायज संबंधों के चलते की गई।
बताया जा रहा है कि मृतका का पति सुल्तान के इशारे पर इन लोगों ने नूर की हत्या की थी, जो वर्तमान में जिला कारागार लखनऊ निरुद्ध है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, चाकू के अलावा मृतका की लूटी गई स्कूटी बरामद कर ली गई है।

Check Also

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

स्वतंत्र न्यायपालिका के उत्तरदायित्व पर प्रस्ताव पारित। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ...