लखनऊ में गोली मारकर हत्या
दो घायल, हालत गंभीर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में सरेराह और सरेशाम गोलियों की बौछार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
विभूतिखंड क्षेत्र के कठौता चौराहे पर गुरुवार की देर शाम मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना की महिला ब्लाॅक प्रमुख रेनू सिंह के अजीत सिंह की बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मारकर हत्या कर दी।इस दौरान साथ में रहे मोहर सिंह तथा एक युवक गोली लगने से घायल हो गया।
बीच चौराहे पर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
सूचना पाकर जब-तक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचते कि इससे पहले बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि जिस तरह से घटनास्थल से खोखा कारतूस मिले हैं, इससे यही लग रहा है कि बीस से अधिक गोलियां चलाई गईं हैं।
पुलिस घायलों को अस्पताल भेजा जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी महिला ब्लाॅक प्रमुख रेनू सिंह के पति अजीत सिंह गुरुवार देर शाम अपनी स्कारपियो यूपी 32 जेपी 2020 जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना स्थित भदीड़ गांव निवासी मोहर सिंह के साथ राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अजीत सिंह कठौता चौराहे के पास स्कार्पियो खड़ी कर पैदल रोड क्रास कर रहे थे कि पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने अजीत सिंह के ऊपर गोलियों की बौछार शुरू कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि उनके साथ में रहे मोहर सिंह तथा एक अन्य युवक को भी गोली लगी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि यह वारदात किसी पुराने रंजिश को लेकर की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में अजीत मऊ जिले से जिला बदर हुआ था।
उन्होंने ने बताया कि इस मामले कातिलों तक पहुंचने के लिए कई दिशाओं में छानबीन की जा रही है।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World