Home / Slider / लखनऊ में प्रधान पति की गोली मारकर हत्या

लखनऊ में प्रधान पति की गोली मारकर हत्या

प्रधान पति गोली मारकर हत्या
मोहनलालगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी प्रधान पति व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की रविवार शाम को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मारकर हत्या कर दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लहुलुहान प्रधान पति को अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरे शाम हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
सुजीत को किसने और क्यों गोली मारकर उनकी जान ली फिलहाल देर रात तक पता नहीं चल सका।


पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित गौरा गांव निवासी सुजीत पांडे की पत्नी संध्या पांडे ग्राम प्रधान हैं, जबकि सुजीत मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष थे और ईंट भट्टा भी चलवाते थे।

बताया गया कि रविवार की शाम सुजीत अपने भट्ठे पर सफारी गाड़ी से उतर रहे थे कि इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आ धमके। वे जब-तक कुछ समझ पाते कि इससे पहले बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बताया जा रहा है कि बदमाश सुजीत के ऊपर आठ गोलियां चलाकर हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले।
जांच-पड़ताल में जुटे पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

फिलहाल ख़बर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका था कि प्रधान पति सुजीत पांडे किसने और क्यों गोली मारकर हत्या की।

Check Also

“Glaucoma/समलबाई में दर्द होता है, आंखें लाल हो जाती हैं”: Dr Kamaljeet Singh

Dr Kamal Jeet Singh Medical Director,  Centre for Sight Prayagraj संबलबाई यानी Glaucoma आंख में प्रेशर के ...