IAS prelims exam now on 16 june, NEET preponed to 23 June
IAS prelims exam now on 16 june
लखनऊ।
लोक सभा चुनाव के कारण यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून तक के लिए स्थगित कर दी है।
UPSC ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के कारण 26 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) की तारीख स्थगित कर 16 जून कर दी है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अधिकारियों के चयन के लिए यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है।
मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा तिथि में परिवर्तन, अब 23 जून को होगी psc परीक्षा।
NEET PG 2024 exam preponed to June 23
The National Medical Commission (NMC) has preponed the NEET PG 2024 exam date to June 23. The exam was earlier scheduled for July 7.
यूपीपीएससी जारी करेगा नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) आने वाले दिनों में संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर की एक परीक्षा पेपर लीक के कारण रद हो चुकी है, जबकि मार्च और अप्रैल में होने वाली चार परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। इसके अलावा मई के बाद होने वाली कई परीक्षाओं की तिथियों में भी परिवर्तन किया जाएगा। इसको लेकर आयोग में मंथन चल रहा है। समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्री परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी। इसका पेपर लीक होने का आरोप लगा तो मार्च में उसे रद कर दिया गया।
पेपर लीक का आरोप लगने के बाद प्रश्न पत्र की सुरक्षा आयोग के लिए बड़ी चुनौती बन गई। फिर से पेपर लीक न हो, इसके लिए कई स्तर पर काम चल रहा है। प्रश्न पत्र की सुरक्षा पुख्ता करने तक आयोग ने परीक्षाएं टालने का फैसला किया है। इस कारण 17 मार्च को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2024 की प्री परीक्षा आयोग ने सात मार्च को स्थगित कर दी थी। उसके बाद 22 मार्च को होने वाली स्टाफ नर्स (आयुर्वेदिक व प्रा यूनानी) की प्री परीक्षा, सात अप्रैल को होने वाली सहायक नगर नियोजक प्री परीक्षा, नौ अप्रैल को होने वाली अपर निजी सचिव की शार्ट हैंड व टाइपिंग और 22 अप्रैल को होने वाली लि स्टाफ नर्स एलोपैथी की मुख्य परीक्षा को टाल दिया गया। नए कैलेंडर में संशोधन व परीक्षा की तारीखों में बदलाव होगा।
#IAS prelims #Mppcs #NEET2024 #Neetpreponed #Uppscexamsdates #Upscexams Exams 2024-03-21