झारखंड खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्टाचार मामले में पूजा पर आरोप लगे हैं। पिछले दो दिनों से उनसे रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही थी। बुधवार को भी उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी।इससे पहले, पिछले हफ्ता मनरेगा घोटाले को लेकर ED ने पूजा सिंघल के आवास, उनके पति के पल्स अस्पताल, सीए सुमन कुमार सिंह सहित अन्य कई ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए थे।दावा किया जा रहा है कि पूजा सिंघल के घर से एक डायरी मिली है। इसमें ब्यूरोक्रेट्स, नेताओं और रसूखदारों के नाम हैं। ट्रांजेक्शन का भी जिक्र है। माना जा रहा है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी पूजा सिंघल के साथ-साथ कई और लोगों को तलब कर सकती है।
Tags ED IAS पूजा सिंघल Jharkhand Puja singhal IAS
Check Also
“आर्थिक स्वावलंबन के आयाम”: डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
आर्थिक स्वावलंबन के आयाम डॉ. दिलीप अग्निहोत्री केंद्र व उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकारें लोगों ...