Home / Slider / इफको फूलपुर ने गरीबों में बांटे 500 कंबल

इफको फूलपुर ने गरीबों में बांटे 500 कंबल

मानव कल्याण और गरीब की सेवा सबसे बड़ा धर्म है: जितेंद्र तिवारी

इफको फूलपुर के तत्वावधान में ‌इफको दिल्ली से ई बाजार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीके श्रीवास्तव तथा इफको अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बुधवार 20जनवरी को प्रयागराज के नैनी तथा संगम क्षेत्र में में गरीबों और असहाय ओं के बीच नैनी तथा संगम में कुल 500 कंबल का वितरण किया गया।सबसेपहले आधारशिला वृद्ध आश्रम में लगभग 100 महिलाओं को कंबल बांटा गया ।

श्री तिवारी ने इस मौके पर कहा कि गरीबों और असहाय ओ की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना है और सबसे बड़ा धर्म मानव सेवा दरिद्र नारायण सेवा ही होती है। प्रबंध निदेशक डॉक्टर यूएस अवस्थी के निर्देश पर इफको का विपणन विभाग तथा प्लांट की हर इकाइयों द्वारा गरीबों और असहाय ओं को ग्रामीण था नगर के इलाके में कंबल वितरण का कार्यक्रम लगभग महीने भर से चल रहा है।
इसी क्रम में टीकरमाफी के संत हर चैतन्य ब्रह्मचारी केमाघ मेला आश्रम में लगभग 100 सन्यासियों और गरीब तथा असहाय के बीच कंबल वितरण किया गया जिसमें इफको अधिकारी संघ के फूलपुर इकाई के अध्यक्ष संजय मिश्रा महामंत्री स्वयं प्रकाश कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसूरत पटेल तथा महामंत्री विनय यादव भी शामिल हुए।


इसी तरह नृसिंह मानव कल्याण समिति तथा बेदांग संस्थान में भी सैकड़ों गरीबों और सन्यासियो को कंबल वितरण किया गया। किया गया । कंबल वितरण कार्यक्रम की व्यवस्था विपणन के ई बाजार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीके श्रीवास्तव प्रयागराज के फील्ड ऑफिसर विवेक दीक्षित तथा हरीश चंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में किया गया।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...