एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
ए अहमद सौदागर
पेशे से किसान है और अधिक रुपए कमाने के लिए अवैध असलहों की तस्करी भी
लखनऊ।
बिहार के मुंगेर व यूपी के जनपद आजमगढ़ से लाकर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर गाजीपुर पुलिस ने रविवार की देर रात इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए तस्कर के पास से 11 अवैध असलहे बरामद हुए हैं।
एसीपी गाजीपुर दीपक कुमार सिंह के मुताबिक रविवार की देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक असलहा तस्कर भारी मात्रा में असलहा लेकर इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है और यह असलहा अपराधियों के हाथों बेचने जा रहा है।
इस सूचना पर इस्पेक्टर गाजीपुर की टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर असलहों के साथ धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र स्थित बम्हरौली गांव निवासी सुरेंद्र उपाध्याय पुत्र बाबूराम उपाध्याय बताया।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से किसान है और अधिक रुपए कमाने के लिए अवैध असलहों की तस्करी भी करता है।
पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और इसके तार लखनऊ के अलावा सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़ सहित कई जिलों से जुड़ा हुआ है, के बारे में गहन छानबीन की जा रही है।
दीपक कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी ने बताया कि एक असलहा ₹7000 से लेकर ₹10000 रुपयों में बेचता है।
बताया गया कि आरोपी मुंगेर एवं आजमगढ़ से ₹3000 से लेकर ₹5000 में असलहा खरीद कर ऊंचे दामों में भेजता है।
पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी पकड़ा गया आरोपी सुल्तानपुर व जौनपुर से जेल जा चुका है