Home / Slider / “35 वर्ष की आयु के बाद महिला को मैमोग्राफी करवा लेनी चाहिए”

“35 वर्ष की आयु के बाद महिला को मैमोग्राफी करवा लेनी चाहिए”

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत शूरवीर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा कैंसर एवं हार्ट केयर फाउंडेशन एवं जीवन ज्योति अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में तसीम मोहिदीन (डागू) की स्मृति में एक स्वास्थ्य जागरूकता नि: शुल्क शिविर आज रविवार 14 जुलाई, 2024 को जीवन ज्योति अस्पताल, प्रयागराज में संपन्न हुआ।

गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन 15 लड़कियों को लगायी गयी, जिनके परिवार में कैंसर का इतिहास था। 152 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ। 10 महिलाओं के मैमोग्राफी की गयी। सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। सभी सेवाएं निशुल्क प्रदान की गयीं।

डॉ वन्दना बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि 35 वर्ष की आयु के बाद महिला को मैमोग्राफी करवा लेनी चाहिए इससे स्तन कैंसर की प्राथमिक अवस्था में जानकारी हो जाती है। पैप स्मेयर परीक्षण से सर्वाइकल कैंसर का पता आसानी से चल जाता है।

उन्होंने कहा कि कैंसर का अब प्रारंभिक अवस्था में निदान हो सकता है। परीक्षण एवं उपचार की सुविधा अब आसानी से उपलब्ध हो गयी है। कमला नेहरू में वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर राधाकोस ने बताया कि हमारे देश में कैंसर के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। तंबाकू का सेवन बंद करके हम कैंसर से काफी हद तक बच सकते हैं।मात्र 10 फीसदी मामलों में कैंसर आनुवंशिक होता है।

डीआर श्रद्धा यादव ने गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए लड़कियों को टीका लगवाने की सलाह दी। कैंसर एवं हार्ट केयर फाउंडेशन के सचिव आरके गोयल ने अपने जागरूकता अभियान की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ सुधा त्रिपाठी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अक्सर महिलाएं परीक्षण स्वेच्छा से नहीं करवातीं।

डॉ शिखा दरबारी ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरूक होना चाहिए क्योंकि वे परिवार की धूरि हैं ।उन्होंने सबका आभार ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की पूर्व गवर्नर सुषमा अग्रवाल, डॉ शान्ति चौधरी, डॉ अंजुला सहाय, अनिल अग्रवाल ‘अन्नू भैया’, सविता खुराना समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...