बीकेटी में बुजुर्ग पुजारी की हत्या, लूटपाट की आंशका
मंदिर परिसर में पड़ा मिला खून से लथपथ शव
सिर के अलावा शरीर में कई जगह गहरे घाव के निशान
इलाके में हड़कंप
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
बेखौफ बदमाशों के भीतर पुलिस का खौफ नहीं रहा। 16 दिन पहले विभूतिखंड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहे पर जनपद मऊ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित रण मंदिर के 80 वर्षीय पुजारी फकीरे दाश की बेरहमी से हत्या कर हत्यारों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे डाली।
पुजारी का खून से लथपथ शव बुधवार सुबह मंदिर परिसर में पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि बुजुर्ग पुजारी की हत्या किसने और क्यों की।
वहीं ग्रामीण लूट के बाद बाबा की हत्या किए जाने की आंशका जता रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मंदिर में सब सामान सुरक्षित है।
पुलिस को मौके से एक कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस अफसरों का कहना है कि फकीरे दाश के सिर के पीछे चोट के निशान दिख रहे हैं, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भारी वस्तु से वारकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
मूल रूप से जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले 80 वर्षीय पुजारी फकीरे दाश काफी समय से बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के शिवपुरी जंगल में बनीं रण मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे।
वहीं रण बाबा के नाम का मठ भी है।
बताया गया कि रोज की तरह बुधवार सुबह कुछ स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो वहां का मंजर देख दंग रह गए। देखा कि मंदिर के पुजारी फकीरे दाश का खून से लथपथ शव मंदिर परिसर में पड़ा है और पास में ही एक कुल्हाड़ी पड़ी थी। यह माजरा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल की लेकिन हत्यारों का कुछ सुराग नहीं लगा।
वहीं पुजारी के सिर में चोट के अलावा शरीर में कई जगह गहरे घाव के निशान मिले हैं। इससे कयास लगाया जा रहा है कि अपनी जान बचाने के लिए बाबा ने भरसक प्रयास किया होगा।
वहीं स्थानीय लोग लूट के बाद बाबा की हत्या किए जाने की आंशका जता रहे हैं, जबकि
छानबीन में जुटे पुलिस अफसरों का कहना है कि मंदिर में दान पात्र सहित सभी सामान सुरक्षित है।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से कुछ नशीले पदार्थ मिले हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे में चूर होने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही कातिल पकड़ लिए जायेंगे।