Home / अपराध और दंड / लखनऊ में गांजा तस्कर पकड़ाया

लखनऊ में गांजा तस्कर पकड़ाया

 

1 किलो 40 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ए अहमद सौदागर

लखनऊ

राजधानी लखनऊ में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत हुसैनगंज पुलिस ने काफी दिनों से मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह का राजफाश कर रविवार को गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।


पुलिस को तस्कर के पास से 1 किलो 40 ग्राम गाजा, एक मोबाइल फोन एवं नकदी बरामद हुई है।
इस्पेक्टर हुसैनगंज अनिल कुमार के मुताबिक रविवार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी एक व्यक्त मोटरसाइकिल पर गाजा लादकर कहीं तस्करी करने जा रहा है।
एक सूचना पर डॉक्टर अनिल कुमार ने सब इंस्पेक्टर राजेश राय, कमलेश राय, सिपाही अजीत कुमार सिंह मोहित कुमार के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे।
बताया गया कि चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्त संदिग्ध हालात में दिखाई दिया तो उसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय ने बताया कि तलाशी ले गई तो उसके पास से 1 किलो 40 ग्राम गाजा के अलावा नगदी मिली। सब इंस्पेक्टर कमलेश राय का कहना है कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रहमत नगर पौनी रोड शुक्लागंज थाना गंगागंज जनपद उन्नाव व हाल पता सरोजिनी नगर के गौरीगंज स्थित आइडियल कॉलोनी निवासी निजामुद्दीन अंसारी बताया। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में कितने और शामिल हैं इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।

Check Also

“बेटी जीवन भर बेटी ही रहती है, विवाह के बाद भी”: High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधवा बेटी के अनुकंपा नियुक्ति के अधिकार को बरकरार रखा “विधवा बेटी ...