Home / Slider / समूह गान प्रतियोगिता में जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल ने प्रथम

समूह गान प्रतियोगिता में जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल ने प्रथम

समूह गान में जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल प्रथम तथा महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज द्वितीय 

भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल ने प्रथम स्थान तथा महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सीएवी इंटर कॉलेज को सांत्वना पुरस्कार मिला। 

ज्वाला देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिविल लाइंस के प्रेक्षागृह में हुए इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर की पूर्व कुलपति प्रोफेसर स्वतंत्र बाला शर्मा ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण और वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों और गीतों के माध्यम से बच्चों में देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना का विकास करना अत्यंत सराहनीय है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गाथाओं को सुनाते हुए प्रोफेसर शर्मा ने बच्चों से अपील की कि देश में अस्थिरता फैलाने वाले प्रयास को बच्चों को भी समझने की जरूरत है।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा की अध्यक्षा डॉ अल्पना अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों एवं क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ. गीता बनर्जी,संस्कृत विभाग, इलाहाबाद वि. वि., डॉ. संजय कुमार सिंह, हिंदी विभाग, ए डी सी तथा प्रोफेसर इंदु शर्मा, संगीत विभाग, ए डी सी ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी ने इस कार्यक्रम और प्रतिभागियों द्वारा चुने गए गीतों तथा उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की और इस बात पर बल दिया कि इस तरह के कार्यक्रम सभी स्कूलों में अवश्य होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर बृजेश कुमार संचालन एवं डॉ पुरुषोत्तम दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम समिति के संयोजक सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रं से सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्वाला देवी स्कूल के प्राचार्य विक्रम बहादुर सिंह, उमेश दत्त भट्ट, प्रो. जगदीश्वर द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Check Also

“दांत स्वस्थ तो आंत स्वस्थ”: दंत चिकित्सा शिविर रानी रेवती इंटर कॉलेज में

अखिल भारतीय महिला परिषद् सिटी ब्रांच के तत्वावधान में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन रानी ...