Home / Slider / भारत के 13 राजनयिकों ने छोड़ा पाकिस्‍तान

भारत के 13 राजनयिकों ने छोड़ा पाकिस्‍तान

नयी दिल्‍ली.

भारत और पाकिस्‍तान के तल्‍ख होते संबंधों के बीच एक और खबर आई है. भारत के 13 राजनयिकों ने परिवार सहित पाकिस्‍तान छोड़ दिया है. ये लोग वाघा बार्डर के ज़रिये भारत लौट आए हैं.

पिछले सोमवार को भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटा दिया था. इसके बाद से ही पाकिस्‍तान लगातार प्रतिक्रियाएं देता आ रहा है.

इसी क्रम में पाक ने भारत के साथ अपने व्‍यापारिक संबंध भी खत्‍म कर लिए हैं. इसका असर दोनों देशों के बीच यातायात सेवा पर भी पड़ा है. समझौता एक्‍सप्रेस, थार एक्‍सप्रेस ट्रेन के थमने के बाद दिल्‍ली एवं लाहौर के बीच बस सेवा भी प्रभावित हो चुकी है.

Check Also

“शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?” प्रोफ. भरत राज सिंह,

“शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?” प्रोफ. भरत राज सिंह, निदेशक महानिदेशक (तकनीकी),एस.एम.एस.* भारत में शिक्षक ...