Home / Slider / प्रदेश भर में “स्वच्छ मुख” अभियान का “माघ मेला”

प्रदेश भर में “स्वच्छ मुख” अभियान का “माघ मेला”

“स्वच्छ मुख अभियान” मेले का प्रयागराज से शुभारंभ 

इंडियन डेण्टल एसोसिएशन द्वारा प्रदेश की जनता को मुख एवं दांत रोग के प्रति जागरूक एवं निदान हेतु प्रदेश भर में स्वच्छ मुख अभियान का शुभारंभ किया गया है ।


माघ मेला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परेड में दंत स्वास्थ चिकित्सा शिविर दिनांक 21 जनवरी से लगाया गया है जो 8 फरवरी तक चलता रहेगा ।

इस शिविर में एसोसिएशन के सदस्यों द्वरा निरंतर मुख एवं दंत परीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश सचिव डॉ सचिन प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष भारत मे दंत चिकित्सा विज्ञान के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर स्वच्छ मुख अभियान आरंभ किया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों , कार्यालयों तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

प्रयागराज शाखा के डेंटल कार्यक्रम संयोजक डॉ आशुतोष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर में आज विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों द्वारा मेले में आये श्रद्धालुओं का निशुल्क दंत परिक्षण एवं टूथ पेस्ट वितरण किया गया ।


सचिव डॉ मनोज मिश्रा ने बताया कि शिविर में तंबाकू एवं सिगरेट के इस्तेमाल से कैंसर जैसे जानलेवा दुष्प्रभावों के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया ।
भंडारे का संचालन प्रयागराज शाखा के अध्य्क्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल जी ने किया ।भंडारे में 3000 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया ।


भंडारे एवं दांत परिक्षण शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ अरुणेश मिश्र,डॉ आलोक त्रिपाठी,डॉ मिर्ज़ा असद बेग, डॉ आशुतोष सिंह,डॉ रंजन बाजपई ,डॉ ओजस्विता पांडेय,डॉ विवेक जायसवाल,डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ ए पी सिंह ,डॉ संजय सिंह, डॉ जे पी यादव, डॉ संदीप शुक्ला,जे पी वर्मा डॉ अनिल आदि ने अपना योगदान दिया।

Check Also

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ”: भारत विकास परिषद की पहल

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ” भारत विकास परिषद का पौधरोपण अभियान प्रधानमंत्री ...