Home / Slider / हिन्दी सिनेमा ने खोया अपना अजीज सितारा, नहीं रहे इरफ़ान खान

हिन्दी सिनेमा ने खोया अपना अजीज सितारा, नहीं रहे इरफ़ान खान

लम्बे समय से न्यूरोक्राइन ट्युमर से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान का आज मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया । वह 54 वर्ष के थे । लम्बे समय तक इलाज कराने के बाद वह बीच में रिकबर करते दिख रहे थे पर पिछ्ले चार दिनो से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्हें आई सी यू में रखा गया था पर अन्ततः जीवन और मृत्यु के संघर्ष में उन्हें हार माननी पड़ी ।


इरफान खान ने छोटी छोटी भूमिका निभाने से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और समय के साथ वह कला और व्यवसायिक सिनेमा दोनो में अपनी सार्थकता साबित की । उनके निधन पर वालीवुड में गहरा शोक व्यक्त किया जा रहा है।
वालीवुड के साथ विदेशी सिनेमा में भी इरफान खान ने अपनी एक खास पहचान बनाई थी। पदम श्री और फिल्म फेयर अवार्ड जैसे सम्मान के साथ इरफान खान ने अपनी लाजवाब अदाकारि से लोगों के दिल में भी अपने लिए सम्मान जनक जगह बनाई थी।
चार दिन पहले ही उनकी माँ का भी इंतकाल हुआ था । लॉक डाउन के चलते वह उनके अन्तिम संस्कार में भी शामिल नही हो सके थे।

Check Also

No judicial work to Mr. Justice Yashwant Varma…: “हम कूड़ेदान नहीं हैं”: इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन

जस्टिस वर्मा नकदी मामले में SC ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा, “अभी ट्रांसफर नहीं हुआ” ...