Home / Slider / जय जगत एजूकेशनल की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान

जय जगत एजूकेशनल की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान

 कोरोना योद्धाओं का सम्मान


ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

देश व प्रदेश फैली कोरोनावायरस जैसी महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट लड़ रही है और कामयाबी मिलने की फिलहाल कगार पर है।
इस महामारी से लड़ रहे डॉक्टर, नर्स व पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में जुटे रहे।
यही नहीं महामारी से निपटने के लिए लोग-बाग एकजुट होकर वारियर्स के सम्मान में ताली, थाली व घरों की दहलीज पर दीपक जलाए और जरुरत पड़ी तो कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ मैदान में पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ और आज भी खड़ा है।
इनकी बहादुरी और हिम्मत को देखते हुए जय जगत एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर मंत्री ब्रजेश पाठक के हाथों कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया। जबकि इस मौके पर चिनहट के फैजाबाद रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज के प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा ने इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि रहे मंत्री ब्रजेश पाठक को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा खतरनाक बीमारी के इस दौर में इस महामारी से बचाव करना और उसे हराना आसान बात नहीं है। महामारी की रोकथाम में डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
जय जगत एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी से जुड़े विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज के प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा का कहना है कि देश व प्रदेश में कोरोनावायरस जैसी फैली महामारी को निपटाने में डॉक्टरों ने अहम रोल अदा किया और आज कामयाबी की कगार पर हैं।
इस समारोह में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के हाथों डॉक्टर मीनाक्षी सिंह, गौरी शंकर मौर्य, परमशंकर, बलवीर सिंह मान व राकेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में रजनी विश्वकर्मा, मेहरून निशा, रमेश कुमार, आराधना सिंह, गगन शर्मा, गिरजा शंकर पाण्डेय, सुधाकर अवस्थी, रवि सिंह, रमेश शर्मा, विकास जैन, आनन्द पांडे, नीरज कुमार, राकेश सिंह व आशीष कुमार को सम्मानित किया गया। जबकि विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज के प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

 

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...