Home / Slider / लखनऊ के जैत्र सिंह को सिडनी में मैथमेटिक अचीवमेंट अवार्ड-2023

लखनऊ के जैत्र सिंह को सिडनी में मैथमेटिक अचीवमेंट अवार्ड-2023

*जैत्र सिह ने सिडनी में मैथमेटिक अचीवमेंट अवार्ड-2023 पाकर भारतवर्ष का नाम रोशन*

यह एक अत्यन्त गर्व और प्रसन्नता की बात है कि सौरभ व दीपिका सिंह जो वर्तमान में 2010 से सिडनी, आस्ट्रैलिया में भारत से अपनी व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण करने गये थे, उनके पुत्र जैत्र सिंह ने जो के.जी. के छात्र हैं परमाटा पश्चिम में, सिडनी के स्कूल में मैथ्स में अपनी प्रतिभा से सभी देशो के अन्य छात्रो को पछाड़कर एक अद्वितीय स्थान बना लिया है।

जैत्र सिंह ने सिडनी में मैथमेटिक अचीवमेंट अवार्ड-2023 पाकर भारतवर्ष का नाम रोशन किया है । इस उपलब्धि हेतु कालेज के प्रिन्सिपल द्वारा उन्हें मेडल व प्रमाण-पत्र के साथ-साथ अपने निवास पर चाय पर माता-पिता के साथ दावत भी दी ।

यह जानकर आश्चर्य होगा कि जैत्र सिह और कोई नहीं, बल्कि डा. भरत राज सिह, जो देश के एक वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक व महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंसेस, लखनऊ कार्यरत हैं, के ग्रैंडसन (पौत्र) हैं जिनकी शुभकामनाओं का ही प्रतिफल इस बच्चे में भी दिखता है ।

Jaitra Singh of Lucknow, India brought glory to India by receiving the Mathematical Achievement Award-2023 in Sydney

It is a matter of great pride and pleasure that Saurabh and Deepika Singh who are currently living in Sydney, Australia since 2010*.

It will be surprising to know that Jaitra Singh is none other than grandson of Dr. Bharat Raj Singh, a senior environmental scientist of the country and working as Director General, School of Management Sciences, Lucknow, whose son is in Australia 

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...