कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया। राजधानी लखनऊ में सभी जगह लोग खुद को घरों में कैद किए हुए हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। मॉर्निंग वाक के लिए निकलने वाले लोग भी आज नहीं दिखे। पूरा का पूरा इलाका बंद है। पेट्रोल पंप से लेकर मॉल और सभी दुकानें बंद हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की अपील पर शहर के सभी व्यापार मंडलों ने रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की है लेकिन व्यापारियों ने एहतियातन शनिवार को भी दुकानें बंद करने की अपील की। जिसके बाद शहर में जगह-जगह इक्का-दुक्का दुकानें ही खुली रहीं। हजरतगंज , आशियाना, भूतनाथ, चौक और अमीनाबाद में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं।
बाजारों को बंद करने के लिए लगाई होर्डिंग
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर महामंत्री सुरेश छबलानी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। संगठन ने रविवार को बाजार बंदी के लिए शहर के कई स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई हैं। इसके साथ ही सभी क्षेत्र के व्यापारियों के साथ संपर्क करके जनता कर्फ्यू में सहयोग मांगा गया है।
सोशल मीडिया से बाजार बंदी की अपील
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि संगठन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पदाधिकारियों को इस मुहिम में जुटने की अपील की गई है। क्योंकि शनिवार को बाजार बंदी का फैसला एकतरह से जनता कर्फ्यू का पहला चरण मात्र था। असली तैयारी रविवार के लिए की गई है। संगठन ने दूध और दवा की दुकानें छोड़कर सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
ट्रेनें रहेंगी बन्द
रेल अधिकारियों के मुताबिक रविवार तड़के 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बीच पैसेंजर ट्रेनों के साथ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें भी नहीं चलेगी।
मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी
जनता कफ्र्यू के मद्देनजर रविवार को मेट्रो नहीं चलेगी। सोमवार को केवल सुबह आठ से दस और शाम चार से आठ बजे तक ही मेट्रो परिचालन होगा। पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।
बस सेवाएं बंद
रविवार सुबह छह बजे से रात दस बजे तक बसों के पहिए थमे रहेंगे। परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने शनिवार दोपहर यह आदेश प्रदेश भर के बस अड्डों पर तैनात अफसरों को दिए। जिसमें रविवार रात दस बजे के बाद सभी बस सेवाएं चाहे एसी हो साधारण अपने तय समय सारणी से गंतव्य की ओर रवाना होंगी।