Home / Slider / CJI चंद्रचूड़ का सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को बड़ा उपहार !

CJI चंद्रचूड़ का सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकारों को बड़ा उपहार !

सुप्रीम कोर्ट की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को एलएलबी की डिग्री की जरूरत नहीं रही

भारत के सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने सेवानिवृत्त होने से एक पखवारे पहल पत्रकारों को दिया बड़ा उपहार! चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को छूट दी है। छूट यह कि अब सुप्रीम कोर्ट की खबरों को कवर करने वाले पत्रकारों को विधि स्नातक की डिग्री की जरूरत नहीं होगी।

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट की खबरें कवर करने वाले पत्रकारों को मान्यता प्राप्त संवाददाता बनने के लिए कानून की डिग्री की जरूरत क्यों पड़ती है ?

सीजेआई ने बताया कि हम दो काम करने जा रहे हैं। “मैंने सुप्रीम कोर्ट के लिए मान्यता प्राप्त संवाददाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए एक फाइल पर हस्ताक्षर भी कर दिया है। मुझे नहीं पता था कि किस कारण से ये शर्त थी कि आपके पास अनिवार्य रूप से विधि की डिग्री होनी ही चाहिए। हमने इसमें छूट दे दी है।”

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की इस पहल से कानूनी पृष्ठभूमि के बिना भी पत्रकारों को शीर्ष अदालत में मान्यता के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब सुप्रीम कोर्ट परिसर में पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। 

Check Also

“दीपावली पुरुषार्थ का प्रतीक”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

दीपावली का पर्व उत्तर भारतीय क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर इस वर्ष 2024 में ...