Home / Slider / लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने चिनहट कोतवाली का किया निरीक्षण

लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने चिनहट कोतवाली का किया निरीक्षण

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने चिनहट कोतवाली का किया निरीक्षण
बाल अपराध से संबंधित हस्तक्षेप को लेकर भी जानकारी हासिल की
थाने के दस्तावेज के रख-रखाव को लेकर भी जांच-पड़ताल की
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

राजधानी लखनऊ के सभी थानों पर सिलसिलेवार चल रहे निरीक्षण के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने शनिवार को चिनहट कोतवाली का निरीक्षण किया।


संयुक्त पुलिस आयुक्त ने थाने महिला बाल अपराध से संबंधित हस्तक्षेप को लेकर जानकारी हासिल की।
जबकि कोतवाली में साफ-सफाई के अलावा अपराध रजिस्टर से लेकर अन्य दस्तावेजों के बारे में गहनता से जांच-पड़ताल कर जानकारी लेते हुए मातहतों को सब-कुछ दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए।
वहीं दस्तावेजों को सही तरीके से रख-रखाव करने के लिए निर्देश दिए।


इसके अलावा कोतवाली में बने बैरक, मालखाना, थाना परिसर में में बनी पुलिस कॉलोनी के बारे में भी बिल्डिगों में जाकर जायजा लिया और साफ-सफाई रखने के लिए दो टूक कहा कि गंदगी मिली तो जिम्मेदार स्टेशन अफसर की जवाबदेही होगी।


साथ ही उन्होंने ने मिशन शक्ति, महिला उत्पीडन से संबंधित मामलों में स्थापित महिला डेस्क, हेल्प डेस्क कोविड 19 से संबंधित मामलों पर जानकारी कर थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार और संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने ने मातहतों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधीनस्थ अपने कर्त्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन करें, ताकि पुलिस की छवि पर किसी तरह का कोई ग़लत संदेश न जाए।


वहीं अपराध और अपराधियो के साथ कैसे निपटा जाए इसके बारे में भी मातहतों को जानकारी दी।
पीड़ितों की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करें
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने कोतवाली में जायजा लेने के दौरान महिला अपराध से संबंधित मामलों में मुकदमों के बारे जांच-पड़ताल कर जानकारी हासिल की।


वहीं महिला हेल्प डेस्क पर किस तरह से कार्रवाई तथा अन्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं अपराध रजिस्टर का भी जायजा लिया साथ ही पीड़ितों की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। यह निरीक्षण दोपहर बाद साढ़े पांच बजे तक चला।
इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी व एसीपी प्रवीण मलिक की अगुवाई में अधीनस्थों को अलग-अलग काम करने की जिम्मेदारी सौंपी और कुछ जिम्मेदारियां वे खुद ही लिया है।
वहीं निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां भी मिली जिसको लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने नाराजगी जाहिर कर उसे मुक्कमल करने की हिदायत दी।


मालखाने में रखे असलहों के बारे में भी ली जानकारी
शनिवार को चिनहट कोतवाली में निरीक्षण के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने असलहों के बारे भी जानकारी ली।
इस दौरान कुछ असलहे खराब मिले, जिसे पुलिस लाइन भेजकर तत्काल प्रभाव से ठीक कराने के लिए निर्देश दिए। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को असलहों के बारे पूछा और चेक करवाया, जिसमें दरोगा अभिषेक की सराहना की।

इस मौके पर डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी व एसीपी प्रवीण मलिक सहित तमाम पुलिस अफसर मौजूद रहे।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...