असीम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे। दोनों की जोड़ी को फैन्स ने बहुत पसंद किया। इतना ही नहीं, शो में दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार भी किया। घर में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच की दोस्ती और खास बॉन्डिंग देखने को खूब मिली। अब शो खत्म होने के बाद फैंस इन दोनों को साथ में देखना चाहते थे। फैंस की इस विश को नेहा कक्कड़ ने पूरी करते हुए इनकी बॉन्डिंग को पर्दे पर लाने के लिए इनके लिए एक स्पेशल गाना गाया है। जी हां! आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का एक नया म्यूजिक एलबम रिलीज होने वाला है, जो असीम रियाज और हिमांशी खुराना पर फिल्माया गया है। इस मच अवेटेड म्यूजिक एलबम से इन दोनों का पहला लुक सामने आ गया है।
म्यूजिक एलबम की पहली झलक हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जो इनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है । इस पोस्टर में असीम और हिमांशी एक दूसरे में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि उनके पीछे राजस्थानी गेटअप में लोग दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में हिमांशी खुराना काफी कलरफुल लिबास में नजर आ रही हैं तो असीम रियाज भी काफी स्टाइलिश दिख रहे हैं। गाने का नाम है ‘काला सोहना नहीं’।
इस गाने को बोल दिए नेहा कक्कड़ ने जबकि लिरिक्स बाबू ने लिखा है और गुरंदर वाबा ने इस गाने को डायरेक्ट किया है। यह गाना 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। आपको बता दें कि इस गाने से पहले असीम रियाज जैकलीन फर्नांडिस के साथ रोमांस करते नजर आए थे। जिसके बाद अब असीम रियाज को अपनी लेडी लव हिमांशी खुराना के साथ स्क्रीन शेयर