Home / Slider / विश्व पुस्तक मेला में ‘कथासंधि’ कार्यक्रम का आयोजन
विश्व पुस्तक मेला में ‘कथासंधि’ कार्यक्रम का आयोजन
साहित्य अकादेमी द्वारा पुस्तक मेले में कथासंधि एवं अपने प्रिय कवि से मिलिए कार्यक्रम आयोजित
17 फरवरी 2024, नई दिल्ली।
साहित्य अकादेमी द्वारा विश्व पुस्तक मेला के दौरान आज ‘कथासंधि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘कथासंधि’ साहित्य अकादेमी की सबसे प्रमुख कार्यक्रम श्रृंखला में एक है। आज सायं 4 बजे लेखक मंच पर आयोजित ‘कथासंधि’ कार्यक्रम में हिंदी की प्रख्यात कथाकार और नाटककार मीरा कांत तथा अंग्रेज़ी के कथाकार मुकुल कुमार को आमंत्रित किया गया था। सबसे पहले मुकुल कुमार ने अपनी पुस्तकों से चुनिंदा अंशों का पाठ किया और अपनी रचना यात्रा के बारे में संक्षेप में बताया। इसके बाद मीरा कांत ने अपनी कहानी ‘गली दुल्हन वाली’ सुनाई। दोनों ही रचनाकारों को श्रोताओं ने बहुत मनोयोग से सुना और प्रशंसा की।
कार्यक्रम के आरंभ में साहित्य अकादेमी में संपादक (हिंदी) ने अंगवस्त्रम के साथ आमंत्रित दोनों कथाकारों का अकादेमी की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया।
साहित्य अकादेमी के स्टॉल पर ‘अपने प्रिय कवि से मिलिए’ कार्यक्रम प्रख्यात कवयित्री नेहा बंसल के साथ संपन्न हुआ। नेहा बंसल ने अपनी कुछ चुनी हुई रचनाओं का पाठ भी किया। इस कार्यक्रम में पाठकों ने साहित्य अकादेमी से प्रकाशित उनकी पुस्तक पर कवयित्री के हस्ताक्षर लिए। साहित्य अकादेमी के स्टॉल पर आज अकादेमी के प्रकाशनों की खरीद के लिए पाठकों की बड़ी संख्या में भीड़ रही।
#Sahitya Academi #विश्व पुस्तक मेला कथासंधि पुस्तक मेले में कथासंधि साहित्य अकादेमी 2024-02-17
Tags #Sahitya Academi #विश्व पुस्तक मेला कथासंधि पुस्तक मेले में कथासंधि साहित्य अकादेमी
Check Also
Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...