डॉक्टर को अगवा कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश
एक महिला सहित दो गिरफ्तार
एक महिला सहित पांच फरार
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे को अगवा करने के बाद ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर विभूतिखंड पुलिस ने गुरुवार को एक महिला सहित दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जबकि इस गिरोह में शामिल गिरफ्तार महिला के पति सहित पांच लोग अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक एक दिसंबर 2020 को डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्हें एक महिला सहित सात लोगों ने अपने आवास पर बुलाया और वहां पर बंधक बनाकर पीटा फिर महिला के साथ अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल कर तीस लाख रुपए की फिरौती की मांग की।
उन्होंने बताया कि पीड़ित डाक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड संजय शुक्ला की टीम ने गुरुवार को गिरोह में शामिल महिला कहकशां ख़ान उर्फ नीशू जेजे कालोनी के घेरवा थाना कंजर वाला दिल्ली व हसनगंज उन्नाव व हाल पता सरदार नगर ठाकुरगंज निवासी सचिन रावत को गिरफ्तार कर लिया।
सचिन रावत
बताया गया कि इस गिरोह में शामिल आदिल, बलराम वर्मा, नजर अब्बास, सना उर्फ तबस्सुम फातिमा उर्फ देवांशी व प्रवेश जायसवाल फरार है।
कहकशां ख़ान
एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
,,,ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस उप आयुक्त एस एम कासिम आब्दी के मुताबिक गिरफ्तार कहकशां ख़ान एवं सचिन ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि फरार आदिल व सना उर्फ तबस्सुम पति-पत्नी है। अभियुक्ता ने पुलिस को बताया कि अपनी बड़ी बहन सना उर्फ तबस्सुम फातिमा उर्फ देवांशी व डाक्टर अखिलेश पहले से एक दूसरे को जानते हैं। जिससे डाक्टर तीन चार बार मिल चुका था।
कहकशां ख़ान ने पुलिस को बताया कि फरार आदिल, पकड़ा गया सचिन, बलराम, प्रवेश जायसवाल व नज़र अब्बास एक दूसरे के मित्र है।
बताया गया कि पांचों आरोपी गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित फ्लैट नं 1404 में रहते थे। बताया गया कि फरार सना उर्फ तबस्सुम फोन कर ओमेक्स बिल्डिंग स्थित फ्लैट में आने की दावत दी, लेकिन डॉ को नहीं मालूम था कि जिसे दोस्त समझकर जा रहा है वह दुश्मन निकलेगी। यही हुआ वहां पर पहले से मौजूद उपरोक्त अभियुक्तों ने डाक्टर अखिलेश कुमार चौबे को बंधक बनाकर पीटा फिर नशीला पदार्थ पिलाकर पकड़ी गई कहकशां के साथ अश्लील तस्वीरें बनाने के बाद ब्लैकमेल कर तीस लाख रुपए फिरौती की मांग की, कहावत नहीं बल्कि सच है कि अपराध करने वाले अपराधी एक न एक दिन पुलिस के शिकंजे में जरुर पहुंच जाता है।