Home / पोस्टमार्टम / KOVID-19 का खौफ : दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन 3 दिन तक बंद रहेंगे बाजार

KOVID-19 का खौफ : दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन 3 दिन तक बंद रहेंगे बाजार

वैश्विक महामारी घोषित किए जाने के बाद दिन-प्रतिदिन कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर के बाजार अगले कुछ दिन तक बंद रहेंगे।

दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी बाजारों को शनिवार 21 मार्च से अगले तीन दिनों तक के लिए बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि, इस दौरान दवा की दुकानें खुली रहेंगी। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को ही आगामी रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।

दिल्ली जिमखाना क्लब भी 31 मार्च तक बंद रहेगा

राजधानी के प्रीमियर क्लबों में से एक दिल्ली जिमखाना क्लब को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे और उससे बचने के उपायों के तहत दिल्ली जिमखाना क्लब को बंद किया गया है। दिल्ली जिमखाना क्लब हालांकि बीते कुछ दिनों से आंशिक रूप से बंद था।

रविवार को बंद रहेगी दिल्ली और नोएडा मेट्रो

दिल्ली और नोएडा मेट्रो ने घोषणा की है कि रविवार को मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। यह निर्णय कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील के मद्देनजर लिया गया है। मोदी ने गुरुवार शाम राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि रविवार, 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लोग ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें। यानी इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। उन्होंने कहा है कि यह जनता द्वारा जनता के लिए लगाया गया कर्फ्यू है, जो इस घातक वायरस से निपटने में मददगार साबित होगा।

नोएडा सेक्टर-18 मार्केट भी रहेगी बंद

वहीं, 24 से लेकर 27 मार्च तक नोएडा सेक्टर-18 में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही नोएडा समेत पूरे प्रदेश में 31 मार्च तक संपत्ति की रजिस्ट्री पर रोक रहेगी। वहीं, ओखला बर्ड सेंचुरी 31 तक बंद कर दी गई है।

हरियाणा सरकार ने लगाई धारा 144

कोरोनावायरस को पैर पसारने के उपायों के तहत हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को राज्य में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगाने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले के बाद एक स्थान पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और आला पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में धारा 144 को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा में कोरोना के अब तक कुल 14 मामले पाए गए हैं। इनमें तीन भारतीय और 14 विदेशी नागरिक हैं।हरियाणा रोडवेज ने इस बीच कहा है कि वह 22 मार्च को प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए गए जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए सुबह 7 से रात नौ बजे तक अपनी सेवाएं बंद रखेगी।

हालांकि, गुरुग्राम में सब्जी मंडी तथा रोजमर्रा की वस्तुओं की दुकानें तथा ग्रोसरी स्टोर खुले रहेंगे। इस बारे में किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन अपील की है कि कोरोना के मामले में प्रशासन का सहयोग करने वाली संस्थाएं ई-मेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकती हैं।

भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 223 हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 50 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शुक्रवार को देश में इसके कुल मामले बढ़ कर 223 हो गए। कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें इटली के 17, फिलीपीन के तीन, ब्रिटेन के दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के एक-एक व्यक्ति हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक हुई चार मौतें भी शामिल हैं। दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 23 मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 52 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं। राजस्थान में सात मामले सामने आए हैं, जिनमें दो विदेशी शामिल हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 मामले हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़ कर चार हो गई है। तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 17 मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं। ओडिशा में दो, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुड्डुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं। आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया, ”13,486 लोगों से लिये गये कुल 14,376 नमूनों की 20 मार्च तक सार्स-कोवी2 जांच की गई।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...