Home / Slider / कुँवर डा रवींद्र सिंह वृक्षारोपण जन-अभियान 2024 में सम्मिलित हुए

कुँवर डा रवींद्र सिंह वृक्षारोपण जन-अभियान 2024 में सम्मिलित हुए

 

वृक्षारोपण जन-अभियान 2024 के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, मेजा, प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में कुँवर डा रवींद्र सिंह सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया।

कुँवर डा रवींद्र सिंह ने अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल बनाने के लिए इस महाभियान से  जुड़ने की लोगों से अपील की।

कार्यक्रम में कुँवर डा रवींद्र सिंह, अधीक्षक डा बबलू सोनकर, डा दीपू त्रिपाठी, सुशील पाण्डेय, दिलीप केसरवानी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Check Also

Facebook की मदद से बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली

*फेस बुक की मदद से महाकुंभ 2025 प्रयागराज में  बिछड़ी वृद्धा बेटे से मिली* ————————- ...