Home / Slider / लखनऊ: केनरा बैंक की एटीएम मशीन काटकर लाखों की चोरी

लखनऊ: केनरा बैंक की एटीएम मशीन काटकर लाखों की चोरी

एटीएम मशीन काटकर लाखों की चोरी
मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में हत्यारों, लुटेरों व डकैतों की आतंक नहीं, चोरों का भी कहर बरकरार है जो थम नहीं रहा है।
एक जनवरी 2021 को विभूतिखंड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहे पर जनपद मऊ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हुई हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर स्थित केनरा बैंक अॉफ इंडिया की एटीएम बूथ पर शनिवार रात नकाबपोश चोरों ने धावा बोल दिया और एटीएम मशीन काटकर आठ लाख से अधिक रुपए उड़ा लिया।
रविवार की सुबह वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी संजीव सुमन, एडीसीपी कासिम आब्दी व एसीपी प्रवीण मलिक सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक मैनेजर वैभव मिश्रा सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन अब तक एटीएम मशीन से रुपए उड़ाने वाले बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका है।
पुलिस एटीएम मशीन व चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
चिनहट कोतवाली में बैंक मैनेजर वैभव मिश्रा की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
चिनहट क्षेत्र के मटियारी चौराहे से कुछ दूरी पर केनरा बैंक और बैंक के ही बगल में केनरा बैंक की एटीएम मशीन है।
रोज की तरह चिनहट निवासी सफाईकर्मी धर्मेंद्र बैंक और एटीएम मशीन पर सफाई करने पहुंचा।
सफाईकर्मी धर्मेंद्र की मानें तो देखा कि एटीएम बूथ का शटर उठा हुआ और एटीएम मशीन टूटी-फूटी पड़ी है।
यह माजरा देख सफाईकर्मी ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर वैभव मिश्रा को दी।
मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर ने एटीएम मशीन की दशा देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
केनरा बैंक शाखा चिनहट की एटीएम मशीन काटकर हुई चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।

एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक एटीएम मशीन की दशा देख ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने गैस कटर से मशीन को काटा और उसमें रखी आठ लाख रुपए तक की नकदी लेकर भाग निकले।
उन्होंने ने बताया कि एटीएम मशीन और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ-साथ कुछ सूचीबद्ध चोरों के बारे में गहनता से जानकारी एकत्र की जा रही है।
हालांकि की घंटों की पड़ताल के बाद भी पुलिस अधिकारी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं।
वहीं एसीपी प्रवीण मलिक के मुताबिक छानबीन के बाद कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर चोरों की तलाश में सर्विलांस सेल टीम व क्राइम ब्रांच और इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे की टीम को लगाया गया है।
फिलहाल पुलिस भले ही जल्द ही खुलासा करने का डंका पीटती नज़र आ रही हो, लेकिन कड़वा सच यही है कि यह घटना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

 क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर खुद ही घटना-स्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच-पड़ताल की और चौकी प्रभारी मटियारी नेपाल सिंह व जिम्मेदार स्टेशन अफसर को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का अल्टिमेटम दिया।
वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है और पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं।


घटनास्थल पर पहुंचते ही डीसीपी ने भी मातहतों की ली जमकर क्लास

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीसीपी संजीव सुमन ने पहले मातहतों को आड़े हाथों लिया फिर जल्द से जल्द घटना का राजफाश करने के लिए कहा।
क्या कहते हैं एडीसीपी पूर्वी,
मटियारी चौराहे के पास स्थित केनरा बैंक शाखा चिनहट की एटीएम मशीन काटकर हुई लाखों की चोरी के मामले में एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी का कहना है कि घटनास्थल से लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ-साथ इलाके के कुछ सूचीबद्ध चोरों के बारे में भी छानबीन की जा रही है।
,यू-टर्न लेकर पहुंचे चोर,
सीसीटीवी फुटेज से यह सामने आया है कि चोर देवा रोड स्थित एक मोड़ से होते हुए बैंक के सामने आए और एटीएम मशीन के सामने लगी सीढ़ी पर होते हुए एटीएम बूथ पर पहुंचे।
उसके बाद बदमाशों ने बड़े इत्मीनान के साथ घटना को अंजाम दिया और लाखों की रकम लेकर भाग निकले।
,एक घंटे तक मशीन काटा और ले उड़े आठ लाख,
सर्विलांस सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुटी
राजधानी में एक बार फिर पुलिस की चौकसी के दावे खोखले साबित हुए।
फैजाबाद रोड स्थित मटियारी चौराहे जैसे व्यस्ततम रास्ते पर बदमाशों ने केनरा बैंक की एटीएम मशीन को काटा और आठ लाख से अधिक रुपए लेकर फुर्र हो गए।
बेखौफ चोरों की हरकत की जानकारी पाते ही पुलिस अफसरों के होश उड़ गए और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर सहित कई पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस सेल टीम, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को लगाया गया है।
पुलिस की एक टीम हाल ही में जेल से रिहा हुए और जेल में बंद पेशेवर चोरों के बारे भी छानबीन कर रही है।

बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम की सुरक्षा तो कैसे थमे अपराध?

वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने केनरा बैंक बैंक मैनेजर वैभव मिश्रा से सुरक्षा गार्ड के बारे में सवाल किया तो वह बोले इस बैंक की पॉलिसी में नहीं है कि एटीएम मशीन में सुरक्षा गार्ड रखने की।
यह सुनते ही पुलिस अधिकारी मैनेजर के ऊपर भड़क उठे और कहा कि क्या हर काम पुलिस के ही जिम्मे है।
पुलिस का कठोर रवैया देखते हुए फिलहाल बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली। वहीं आसपास में रहने वाले लोगों की मानें तो यह एटीएम मशीन बिना सुरक्षा गार्ड के ही कई महीनों से चल रही है।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...