
लायंस चुनाव हेतु नामांकन

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट तीन सौ इक्कीस बी वन के चुनाव हेतु लखनऊ जिमखाना में नामांकन किये गए। लायंस संगठन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट तीन सौ इक्कीस बी वन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चौदह जिले शामिल है। लाइंस चुनाव प्रणाली के अनुसार प्रति वर्ष वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय का चुनाव होता है। इसी के साथ वाइस गवर्नर प्रथमं और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद हेतु अनुमोदन प्रदान किया जाता है। जबकि निर्वाचित वाइस गवर्नर ही अगले वर्ष वाइस गवर्नर द्वितीय और इसके एक वर्ष बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनता है। इस बार वाइस गवर्मर द्वितीय हेतु बीए चौधरी ने नामांकन किया। चुनाव अप्रैल में होंगे। उसी अवसर पर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के लिए कमल शेखर और वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम के लिए जगदीश अग्रवाल के नाम का अनुमोदन किया जाएगा।

नामांकन के समय वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ मनोज रुहेला, राकेश अग्रवाल,नरेश चन्द्र,गौरव अग्रवाल गुरनाम सिंह,केएस लूथरा,राकेश श्रीवास्तव,योगेश गोयल,योगेश दीक्षित,मनोहर श्याम धर्मेंद्र गुप्ता,राम कुमार सहित बड़ी संख्या में क्लब मेम्बर मौजूद थे।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World