Home / पोस्टमार्टम / LIVE Coronavirus Maharashtra: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 394 नये मामले, कुल संक्रमित 6817

LIVE Coronavirus Maharashtra: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 394 नये मामले, कुल संक्रमित 6817

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 394 नये मामले सामने आये हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 6817 तक पहुंच गयी है। 310 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 957 मरीजों के स्‍वस्‍थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। गौरतलब है की महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आये थे जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या 100 हो गयी थी। राज्‍य में कुल मामले 6427 थे और 283 लोगों की मौत हो गयी थी।

बता दें की देश में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं, प्रतिदिन करीब 500 लोग यहां कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया की बुधवार 150 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद उन्‍हें घर भेजा गया। पिछले कुछ दिनों पर नजर डाली जाये तो करीब 26 रोगी प्रतिदिन ठीक हो रहे हैं राज्‍य में अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने वाले मरीजों की संख्‍या 13 फीसद है। स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों में 91 से 100 वर्ष तक के लोग भी हैं। कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर भी सात से घटकर पांच पर आ गई है।

Check Also

मध्य प्रदेश को जंगल राज बनने से रोकिये: रंजन श्रीवास्तव / भोपाल

(अमृत कलश: 5) रंजन श्रीवास्तव/ भोपाल आपकी बात: 5 “हे सरकार ! प्रदेश को जंगल ...