Home / सिनेमा / लॉक डाउन में लूडो वीडियो सांग ने 1 दिन में 18 लाख से अधिक व्यूज किया पार

लॉक डाउन में लूडो वीडियो सांग ने 1 दिन में 18 लाख से अधिक व्यूज किया पार

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक व सिनेस्टार रितेश पांडे का ऑडियो सांग लॉक डाउन में लूडो की अपार सफलता के बाद अब धमाकेदार वीडियो सॉन्ग भी रिलीज किया गया है जिसका सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म में वीडियो भी काफी तेजी से बनाया जा रहा है। रितेश पांडे के ऑडियो गाने को पहले ही दर्शक अपना ढेरो प्यार दे चुके हैं। लेकिन जैसे ही इसका वीडियो गाना रिलीज़ किया गया वैसे ही तेजी से वायरल हो रहा है।

गाने का वीडियो बेहद ही एंटरटेनिंग है, जिसे दर्शक बार बार देख रहे हैं। जिस तरह से ये गाना ऑडियो में कर्णप्रिय है उससे कही ज्यादा इसका वीडियो सांग लोगो को इस लॉकडाउन में मनोरंजन करवा रहा है। आपको बता दें कि यह गाना रिद्धि इंटरटेनमेंट म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे मात्र एक ही दिन 18 लाख यानि 1.8 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। रितेश पांडे ने इस गाने को अपने खास अंदाज में गाया है और उनके स्वर में स्वर मिलकर इस गाने को अपने मधुर आवाज से सवांरा है फेमस फीमेल सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने। वीडियो निर्देशक आशीष यादव हैं। गाने के वीडियो में रितेश पांडे और रंजना सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को लिखा है गीतकार आर आर पंकज ने, मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने। म्यूजिक अरेंजर कैलाश जी व आशीष वर्मा हैं। डिजिटल मैनेजर विक्की यादव हैं। यह गाना काफी मधुर व कर्णप्रिय है। इस गाने में लॉक डाऊन को पालन करने की भी बात कही गई है।

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...