फ़िल्म फोरम का कौशल विकास
“लखनऊ को फ़िल्म जगत के एक केंद्र के रूप में विकसित करना है”
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ।
लखनऊ फ़िल्म फोरम का आयोजन कौशल विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा। बालीबुड के प्रमुख कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छबड़ा ने लखनऊ में अपना प्रोडक्शन इंस्टिट्यूट खोलने का ऐलान किया।
इसके अलावा शैक्षिक सहयोगियों को लखनऊ लखनऊ फ़िल्म सिटी फोरम के माध्यम से छात्रों को रचनात्मक कौशल कार्यशाला के जरिये रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे वह स्वयं स्टार्ट अप की भी शुरुआत कर सकते है।
प्रयागराज से सांसद डॉ रीता बहुगुणा ने इस प्रकार के प्रयास को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि बेशक फ़िल्म इंडस्ट्री मुम्बई में है, लेकिन इसकी सफलता उत्तर प्रदेश जैसे हिंदी भाषी राज्यों पर ही निर्भर है। इसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
लखनऊ फ़िल्म फोरम रील टॉक में लघु सिनेमा,संवाद व फ़िल्म के अन्य पक्षों से संबंधित 71 मुद्दे शामिल थे। मुकेश छाबड़ा,अश्वनी अय्यर तिवारी,चित्रांगदा सिंह,अनुप्रिया गोयंका,गौतम तलवार,अभिषेक सिंह,अपर्णा आचरेकर जैसे कलाकरों ने सहभागिता की। संचालन गौरव द्विवेदी ने किया। इस आयोजन का लक्ष्य लखनऊ को फ़िल्म जगत के एक केंद्र के रूप में विकसित करना है।
इस समारोह में कलाकारों के विचार साझा करने के साथ ही अनेक विषयों पर बनी फिल्मों की स्क्रिनिंग भी की गई। इसके अलावा कला में रुचि रखने वाले युवा वर्ग को प्रोडक्शन हाउस के कर्ताधर्ता से लेकर कलाकरों के विचारों व अनुभव से परिचित कराया गया। इससे रोजगार संबन्धी जानकारी भी दी गई।