हत्यारों का सुराग मिला, एक हिरासत में
पुलिस अफसरों का दावा, जल्द ही कातिल होंगे सलाखों के पीछे
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत हत्याकांड का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
पुलिस ने 48 घंटों की पड़ताल के भीतर ही जनपद मऊ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह के हत्यारों के बारे में अहम सुराग जुटा ली है। जांच-पड़ताल में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस एक संदिग्ध खूनी शूटर को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस बाबत पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि कातिलों के बारे में अभी कोई ठोस नहीं मिल सका है।
उन्होंने ने भी बताया उम्मीद है कि बहुत जल्द ही कातिल पकड़ लिए जायेंगे।
वहीं विभूतिखंड स्थित अवध बस स्टेशन के बाहर खड़ी दो संदिग्ध बाईक मिलने के बाद से शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें और सक्रिय हो गई है।
इन दोनों मोटरसाइकिलों के मिलने के बाद पुलिस अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गए।
हालांकि की अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये बाइके कसकी है। वहीं छानबीन में जुटी पुलिस का दावा है कि एक बाइक की सीट पर खून के निशान मिले हैं।
उधर लखनऊ पुलिस की टीमें आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में डेरा डाले हुए है। सूत्र बताते हैं कि नामजद आरोपियों के अलावा भी पुलिस की दिशाओं में गहन पड़ताल कर रही है कि कहीं किसी और गिरोह ने तो नहीं दिया घटना को अंजाम।
जेल में बंद मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह का बुधवार देर शाम विभूतिखंड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहे पर कत्ल कर दिया गया था।
बाइक सवार बदमाशों ने अजीत को उस समय गोलियों से छलनी कर दिया था, जब अपने साथी मोहम्मदाबाद गोहना निवासी मोहर सिंह के साथ सड़क पार कर रहा था।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World