Home / Slider / गिरधारी के बाद अब लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा दूसरा शूटर संदीप

गिरधारी के बाद अब लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा दूसरा शूटर संदीप

गिरधारी के बाद अब लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा दूसरा शूटर संदीप
एक पिस्टल बरामद, बाकी की तलाश
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

सिर्फ वर्ष 2010 और वर्ष 2021 के बीच तक नज़र डालें तो लखनऊ सहित यूपी की जेलों व जेलों के बाहर कई बार आतंक का पर्याय बने शूटरों ने अपने आतंक का परिचय देते हुए जेल से लेकर सड़क तथा घरों में घुसकर कईयों लोगों का खून बहाया और पुलिस उनपर लगाम कसने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ती-भागती रही, लेकिन खूंखार शार्प शूटरों का कुनबा घटने के बजाए फिलहाल बढ़ता गया।
6 जनवरी 2021 को विभूतिखंड क्षेत्र स्थित कठौता चौराहे पर जनपद मऊ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोलियों से छलनी कर हुई हत्या के मामले में 15 दिन बाद विभूतिखंड पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुरुवार को चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित महुअर कला गांव व हाल पता उकरा गांव थाना कोतवाली नगर जनपद अंबेडकरनगर निवासी संदीप सिंह उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में शूटर बाबा ने अपने साथी शूटरों के नाम गिनाना शुरू किया तो अधीनस्थ ही नहीं पुलिस अफसर भी सन्न रह गए।
पुलिस प्रेस नोट पर गौर करें तो पकड़ा गया संदीप सिंह उर्फ बाबा ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े गिरधारी उर्फ डॉक्टर उर्फ कन्हैया, रवि यादव, शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर, राजेश तोमर उर्फ जय, बंटी उर्फ बीरु उर्फ राजेश उर्फ मुस्तफा ने मिलकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस का दावा पकड़ा गया बाबा ने बताया कि घटनास्थल के पास आजमगढ़ निवासी बंधन अपनी लाल कार लिए खड़ा था। वारदात में राजेश तोमर उर्फ जय घायल हो गया था और घटना के समय गिरधारी व रवि यादव स्कूटी पर सवार थे।
संदीप, शिवेंद्र सिंह एक मोटरसाइकिल पर राजेश तोमर व बंटी एक बाइक पर सवार थे।
पकड़ा गया संदीप सिंह उर्फ बाबा पुलिस को बताया कि स्कूटी और बाइक से अजीत सिंह का पीछा किया और जैसे ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत और साथ में रहे मोहर सिंह कठौता चौराहे पर पहुंचे कि ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया।
इसके बाद शूटर अलकनंदा अपार्टमेंट अवध बिहार योजना पहुंचे और रोडवेज बस पर सवार होकर भाग निकलने की बात बताई।
बताया गया कि घायल शूटर का इलाज अलकनंदा अपार्टमेंट में बीरु व शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर, बंधन व विपुल ने कुछ देर तक उपचार कराया और अपना-अपना असलहा अंकुर के हाथ देकर भाग निकले थे।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा की निशानदेही पर अलकनंदा अपार्टमेंट के कमरा नंबर 1102 से एक पिस्टल व पांच जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक पकड़ा गया संदीप सिंह उर्फ बाबा शातिर किस्म का अपराधी है और जनपद जौनपुर में वर्ष 2006 में हुई हत्या व अन्य मुकदमों में फरार चल रहा था। वांछित चल रहे संदीप पर 10 जौनपुर से हजार रुपए इनाम घोषित है।
पकड़ा गया संदीप सिंह उर्फ ने यह भी पुलिस को बताया कि बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले रविन्द्र कुमार निवासी भीमनगर जनपद अलीगढ़ से पूछताछ में सामने कि गोली लगने से घायल शूटर राजेश तोमर भीमनगर जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है जिसका बागपत जेल में मारे गए माफिया ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में आरोपी सुनील राठी गैंग से ताल्लुक है।
फिलहाल पुलिस की थ्योरी पर गौर करें तो पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की जान लेने वाले सभी शूटरों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही बाकी भी पकड़ लिए जायेंगे।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...