
अब टप्पेबाजों की खैर नहीं, मास्टर प्लान के तहत होगी सख्त कार्रवाई
सख्ती- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे मुस्तैद
पुलिस कमिश्नर ने सूचीबद्ध टप्पेबाजों पर दिए निगरानी के निर्देश
अधीनस्थों द्वारा लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और टप्पेबाजों दबोचने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक मास्टर प्लान जैसी अहम योजना की शुरुआत की है।
बदमाशों द्वारा टप्पेबाजी करना अब महंगा पड़ेगा। पुलिस कमिश्नर ने इसकी रोकथाम के लिए सभी डीसीपी, एडीसीपी एवं एसीपी व थाना प्रभारियों सख्त निर्देश दिए हैं। लापरवाही सामने आने पर संबंधित थाने के स्टेशन अफसरों के भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अक्सर सुनने और देखने में आता है कि राजधानी लखनऊ के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में किसी न किसी दिन पुरुष एवं महिलाओं के पुलिस बनकर या फिर कुछ बनकर चेकिंग का खौफ बताकर रुपए व गहने उतरवाकर टप्पेबाज भाग निकलते हैं।
उन्होंने ने बताया कि इसकी रोकथाम और टप्पेबाजों को दबोचने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बताया गया कि सभी थाना प्रभारी सुबह तड़के अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले पार्कों के आसपास तैनात रहेंगे।
यह भी बताया गया कि पिछले सात-आठ सालों से टप्पेबाजी जैसी घटनाओं में लिप्त रहने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी निगरानी करें कि इस समय कौन जेल में बंद और कौन बाहर आज़ाद बनकर घूम रहा है।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में टप्पेबाजी करने वाले अपराधियों की काल डिटेल निकलवाकर उन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा गैर जनपदों से आकर लखनऊ में अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये।
वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का लालच देने वाले व राह चलते मिलने वाले अनजान व्यक्ति से सावधान रहें और किसी के झांसे में न आए। ताकि आतंक का पर्याय बने टप्पेबाजों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World