Home / Tweet India / लखनऊ के पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में निकाली गई “जागरूकता रैली”

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में निकाली गई “जागरूकता रैली”

पुलिस की जागरूकता रैली
कमिश्नर ने कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों से की अपील
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

बीते करीब दस माह से देश व प्रदेश में फैली कोरोनावायरस जैसी फैली महामारी से निपटने और उससे बचने के लिए फिलहाल अभी भी शासन-प्रशासन पूरी तरह से कोरोना को पस्त करने के लिए जुटे हुए हैं।
सक्रियता और तत्परता तथा लगन की बात करें तो बुधवार को राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर व संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा की अगुवाई में वूमेन पॉवर लाइन या़नी 1090 चौराहे पर बाइक रैली निकालकर महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया।
यही नहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर खुद ही मोटरसाइकिल मोबाइल चलाकर लोगों का होंसला बढ़ाया।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि कोरोनावायरस जैसी बीमारी बहुत ख़तरनाक है, इससे बचने के लिए हर किसी को कोशिश कऱना ज़रुरी है, ताकि खुद को सुरक्षित रहें और परिवार भी सुरक्षित रहें।
पुलिस कमिश्नर ने इस ख़तरनाक बीमारी से बचने के लिए हर समय होशियार रहने के लिए लखनऊ की जनता से अपील कर कहा जान है तो जहान है।
जागरूकता रैली के दौरान उन्होंने बचाव के लिए मास्क लगा़ने, सोशल डिस्टैसिग का पालन करने व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर कोविड -19 के प्रोटोकॉल के तहत मनाये जाने की अपील करते हुए अवाम आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...