Home / Slider / हुड़दंग की तो जायेंगे जेल: कोविड 19 का नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा

हुड़दंग की तो जायेंगे जेल: कोविड 19 का नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा

 

सख्ती: बीट प्रभारी समारोहों में जाकर लोगों को करेंगे आगाह
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

गुरुवार देर रात यानी 12 बजे से नए साल का आगाज होगा। नया साल अच्छी तरह से गुज़रे इस खुशी को लेकर लोगों में अभी से ही बेहद खुशी नज़र आ रही है।
लेकिन कोविड 19 को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी पुरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है।


नए साल में हुड़दंग मचाकर ज़श्न मनाना महंगा पड़ सकता है।
दोषी पाए जाने पर न सिर्फ फटकार पड़ सकती है, बल्कि जेल भी जाना पड़ सकता है। कोई किसी तरह की मनमानी न कर सके इसकी रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सभी सर्किल अफसरों एवं सभी थानेदारों निर्देश दिए हैं।
लापरवाही सामने आने पर संबंधित थाने के कोतवाली प्रभारी के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने निर्देश दिया है कि कोरोनावायरस जैसी महामारी बीमारी को देखते कहीं पर भी अधिक भीड़भाड़ तथा किसी तरह का खुराफात न करने दिया जाए।
न मानने वालों पर कार्रवाई हो और इसकी जिम्मेदारी एसीपी व थाना प्रभारी को सौंपी जाए।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि शासन के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए नए साल के मौके पर जश्न मनाने के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।


उन्होंने ने बताया कि बीट प्रभारी अपने हल्के में आयोजित समारोह में जाकर वहां पर मौजूद लोगों को किसी तरह का खुराफात और सोशल डिस्टैसिग का पालन करने को लेकर आगाह करेंगे।
अगर वहां हुड़दंग या फिर सोशल डिस्टैसिग की धज्जियां उड़ाने की संभावना प्रतीत होती है तो वह इसकी सूचना संबंधित इंस्पेक्टर को देंगे। इसके बावजूद जिस थाना क्षेत्र में समारोह में हुड़दंग या फिर सोशल डिस्टैसिग का पालन नहीं है तो वहां के स्टेशन अफसर इसके जिम्मेदार होंगे।
फिलहाल पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का फरमान जारी होते ही अभी से ही राजधानी में जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद नज़र आ रहा है।

*नये वर्ष के चलते आज शाम 5.00 बजे से राजधानी के यातायात में रहेगा बदलाव*

नए साल पर आयोजनों के चलते राजधानी में यातायात की व्यवस्था में होगा बदलाव। आज शाम 5 बजे से कल दोपहर 1 बजे तक रहेगा बदलाव । नए साल के जश्न के चलते कुछ रास्तों को वनवे भी किया गया।

*महानगर गोमती नगर की ओर से सीधे सिकंदराबाद चौराहा होकर सहारा गंज नहीं जा सकेंगे वाहन।*

*हज़रतगंज चौराहे की ओर से परिवर्तन चौक की ओर नही जा सकेंगे।*

*सहारागंज तिराहे की ओर से सप्रू मार्ग की तरफ़ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।*

*लाल बाग़ चौराहे से अल्का तिराहा और बाल्मिकी तिराहे की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा।*

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...