Home / Slider / पूर्व प्रधान की जान लेने वाले दो लोगों का स्केच तैयार

पूर्व प्रधान की जान लेने वाले दो लोगों का स्केच तैयार

ए अहमद सौदागर
लखनऊ।

20 दिसंबर 2020 को मोहनलालगंज क्षेत्र के इन्द्रजीत खेड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों का स्केच तैयार कर पुलिस ने उनकी तलाश तेज़ कर दी है।
पुलिस शक के घेरे में आए कई लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी कर रही है। वहीं पुलिस अफसरों ने स्केच देख पहचान कर सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है और कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
पुलिस के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से पता चला है कि इन बदमाशों मेसे एक कट दाढ़ी रखा है, जबकि दूसरे ने पूरी दाढ़ी रख रखा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों स्मार्ट दिखने वाले नौजवान है।
पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की जान लेने वाले दोनों बदमाशों का स्केच तैयार करने के साथ ही कई दिशाओं में भी छानबीन की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की मदद से बनाए गए स्केच की मिलान पुराने अपराधियों से भी की जा रही है।
हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस द्वारा जारी किए गए स्केच पर गौर करें तो दोनों ने दाढ़ी रख रखा है और अलग-अलग कलर के लिबास पहन रखी है।
वहीं स्केच को देखकर पुलिस को सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
पुलिस अफसरों का कहना है कि सूचना देने वाले शख्स का नाम गोपनीय रखा जायेगा। फिलहाल सुजीत पांडे की हत्या करने वाले बदमाशों की तलाशने के लिए पुलिस पुराने बदमाशों की भी मदद लें रही है।
इनसे स्केच से मिलते-जुलते अपराधियों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...