Home / Slider / संगम स्नान को आयी “माँ धारी देवी” की डोली

संगम स्नान को आयी “माँ धारी देवी” की डोली


Shanti chaudhary

प्रयागराज।

उत्तराखंड की प्रतिष्ठित माता धारी देवी की डोली ने आज पहली बार संगम में डुबकी लगाई। सिद्धपीठ धारी देवी का मन्दिर अलकनन्दा नदी के तट पर श्रीनगर (गढ़वाल) और रुद्रप्रयाग के मध्य स्थित है।

मन्दिर के पुरोहित सुरेंद्र प्रसाद सुन्द्रियाल ने बताया कि धारी देवी श्रीकेदारनाथजी की बहन हैं। माँ धारी देवी की मूर्ति जाग्रत और साक्षात है। माँ धारी देवी उत्तराखण्ड के चारों धाम एवं तीर्थयात्रियों की रक्षक मानी जाती है।

आचार्य सुन्द्रीयलजी ने बताया किस वर्ष संगम स्नान का मां ने आदेश दिया था ।

माँ की डोली कर्नलगंज के पार्षद आनंद घिल्डियाल का आवास प्रभाकुंज, कर्नलगंज में सायं 7 बजे पंहुंचीं।जागृत रूप में माँ का आशीष सबको प्राप्त हुआ।

सान्ध्य आरती के समय दिनेश रावत, समीर चंदोला, अमित, उत्कर्ष, रामजी, डॉ शान्ति चौधरी, सुरेश यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

प्रातः 5 बजे कर्नलगंज से माँ की डोली ने संगम के लिए प्रस्थान किया और गंगा स्नान के बाद कोटद्वार ,पौड़ी गढ़वाल के लिए यात्रा प्रारम्भ हुई।

Check Also

“आर्य समाज से विधिवत किया गया हिंदू विवाह वैध”

“आर्य समाज मंदिर में किया गया विवाह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत वैध है, बशर्ते ...