शिक्षा,संस्कार व संस्कृति
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
भारतीय इतिहास के अनेक नायकों का जीवन राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। इन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इसी राष्ट्रवादी विचार ने महाराणा प्रताप महाराणा प्रताप को महान बनाया। उनकी प्रासंगिकता सदैव रहेगी। इस प्रकार की शिक्षा ही राष्ट्रीय संस्कार व संस्कृति के प्रति गौरव उत्पन्न करती है।
गोरखपुर के महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में उनका स्मरण किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।
यहां विद्यर्थियो ने श्रेष्ठ और सशक्त भारत का निर्माण में योगदान का संकल्प लिया। शोभा यात्रा के माध्यम से इन विद्यर्थियो ने सामाजिक जागरूकता का सन्देश दिया। इनमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम, पराली गलाओ उपज बढ़ाओ,सामाजिक समरसता,ज्ञान का महत्व, स्वास्थ व शिक्षा के प्रति जागरूकता, अनुशासन, गौरवशाली अतीत से जुड़ने की प्रेरणा वाले दृश्य प्रदर्शित किए गए।