प्रयागराज।
महिला काव्य मंच प्रयागराज ईकाई की मासिक आनलाइन काव्यगोष्ठी का सफल आयोजन रविवार को महिला काव्य मंच की उपाध्यक्षा *ललिता पाठक नारायणी* के संयोजन में महिला काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा *मंजू पाण्डेय* जी की अध्यक्षता में , तथा *डॉ नीलिमा मिश्रा* की गरिमामयी उपस्थिती में वाट्सऐप द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
संचालन मंच की वरिष्ठ कवयित्री *ललिता पाठक नारायणी* ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को मालार्पण करने के पश्चात *नीना मोहन* की वाणी वंदना से हुआ। वाणी वंदना के पश्चात मंच की सभी कवयित्री बहनों ने अपनी सुन्दर रचनाओं से मंच को गुंजायमान किया।
काव्य गोष्ठी में महक जौनपुरी, कविता उपाध्याय, डॉ नीलिमा मिश्रा, रेनू मिश्रा , जया मोहन, ललिता पाठक, संतोष मिश्रा, प्रेमाराय, नीना मोहन, मीरा सिन्हा, उमा सहाय, इंदू बाला, मंजू स्नेहा उपाध्याय ,अर्विना गहलोत , डॉ उपासना पांडेय, गीता सिंह, अन्नपूर्णा मालवीय, आदि शामिल रही । आभार ज्ञापन सचिव * रेनू मिश्रा * द्वारा किया गया ।
*सूचनार्थ*
उपाध्यक्ष महिला काव्य मंच प्रयागराज इकाई
ललिता पाठक नारायणी