Home / Slider / बस नाम ही नया है “मलंग” का

बस नाम ही नया है “मलंग” का

कुमार विजय

फिल्म – मलंग
पात्र – आदित्य रॉय कपूर, कुनाल खेमू, अनिल कपूर दिशा पाटनी
निर्देशक – मोहित सूरी
रेटिंग – **

मोहित सूरी ने सिनेमा के परदे पर कई बार खुद को साबित किया है, थ्रिलर सिनेमा के जोनर में उनकी अपनी एक फैन फालोइंग है पर अफशोस इस बार वह अपने थ्रिल का जादू पैदा करने में चूक गए हैं ׀ मलंग की मेकिंग अच्छी लगती है पर कहानी बार इतनी पहचानी और तयशुदा सी दिखाती है कि लगता है की हम कई पुरानी फिल्मों काकटेल देख रहे हैं ׀ अद्वैत जेल से निकलकर सीरियल किलर की तरह पुलिस वालों को मारता है और मारने से पहले पुलिस को बता भी देता है ׀ फ्लैश बैक से पता चलता है कि गजनी स्टाइल में अद्वैत की रुमानी जिन्दगी में कोई तूफ़ान आकर सब कुछ ख़त्म कर चुका है और अब किसी भी कीमत पर अपने खो चुके प्यार का बदला ले रहा है ׀

अद्वैत के रूप में आदित्य राय कपूर अपनी रोमांटिक इमेज के सहारे बेहतर ड्रामा रचते हैं साथ में अपने रफ टफ लुक के सहारे थ्रिल का अच्छा फील भी पैदा करते हैं।

अनिल कपूर और लम्बे समय बाद सिनेमा के परदे पर वापस लौटे कुनाल खेमू भी अच्छे लगते हैं पर कहानी का बासीपन दर्शकों को उबासी लेने पर मजबूर कर देता है ׀ कहानी रियल ट्रैक पर कुछ जगहों पर अपनी पकड़ बनाती है पर तभी फलैशबैक के सहारे कहानी का स्ट्रक्चर सही करने के चक्कर में आउट ऑफ़ ट्रैक हो जाती है।

मोहित सूरी को अच्छे अभिनेता मिले हैं और बतौर निर्देशक वह थ्रिल का पेश क्रियेट करने में माहिर भी हैं यदि उन्होने कहानी पर थोड़ी और शिद्दत से काम कर लिया होता तो बात कुछ अलग हो सकती थी पर अफ़सोस की फिल्म पुराने किस्सों को नया जामा पहनाने में नया और ताजापट लाना ही भूल गई है जो लोग एक विलेन, गजनी और मर्डर जैसी फ़िल्में नहीं देखें हों उन्हें यह फिल्म उतनी बुरी नही लगेगी या फिर थ्रिलर का जबरजस्त शौक हो तो भी यह फिल्म आप देख सकते हैं। हाँ अगर आप अच्छा सिनेमा पसंद करते हैं तो इस मलंग में आपको भी धतूरे के नशे में खुद को मलंग बनाना पडेगा ׀

Check Also

कई वरिष्ठ अभियंता अनुकरणीय सेवाओं के लिए किए गए सम्मानित 

वरिष्ठ अभियंताओं को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित आईईटी लखनऊ और यूपी स्टेट सेंटर ...