Home / Slider / लखनऊ में पत्नी, बेटे व बेटी की हत्या कर पति ने खुद की दी जान

लखनऊ में पत्नी, बेटे व बेटी की हत्या कर पति ने खुद की दी जान

शुक्रवार की रात पिंटू ने अपनी पत्नी व दोनों मासूम बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी पर लटका लिया।एक साथ एक ही परिवार चार लोगों की मौत होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

एक साथ एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत होने से लखनऊ में हड़कंप
मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर 

ए अहमद सौदागर

लखनऊ।

पत्नी, बेटी व बेटे को लेकर पिंटू गुप्ता बनारस लेकर राजधानी लखनऊ में गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित शिवानी बिहार ने आया और किराए का मकान लेकर करीब 3 साल से रह कर ई-रिक्शा चलाता था।
पति पत्नी एवं बच्चे बहुत ही खुश थे, लेकिन कौन सी ऐसी दरार पड़ी की पिंटू अपना होशो हवास गवा बैठा और पिंटू अपनों की जान का दुश्मन बन गया और खुद भी जान देकर दुनिया से जुदा हो गया।
कर्ज़ या फिर कोई और वजह को लेकर शुक्रवार की रात पिंटू पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी पर लटक कर जान दे दी।


एक साथ एक ही परिवार चार लोगों की मौत होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि मां बेटी और बेटे का शव एक कतार मैं पढ़ा था, जबकि काला कपड़ा लगाकर पिंटू का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा था।
ये माजरा देख आसपास के लोग ही नहीं मौके पर मौजूद पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए।
मामले की छानबीन कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन अभी तक साफ पता नहीं चल सका की इनकी हत्या किसी और ने की या फिर पिंटू ही परिवार का कातिल है ॽ
इस मामले में पुलिस कमिश्नर पांडे का कहना है कि मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।

 पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मूल रूप से वाराणसी निवासी 32 वर्षीय पिंटू गुप्ता अपनी 27 वर्षीय पत्नी आरती गुप्ता, 9 वर्षीय बेटे नैतिक गुप्ता व 8 वर्षीय बेटी नेहा गुप्ता के साथ गुडंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित शिवानी बिहार में 3 साल से किराए का मकान लेकर रहता था।
जिस कमरे में रहता था वह कमरा शुक्रवार देर रात कब्रगाह बन गया। पिंटू गुप्ता पत्नी व दोनों बच्चों की हत्या कर खुद को खुदकुशी कर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह देर तक सोकर न उठने पर मकान मालिक कोई चिंता हुई और कमरे के पास जाकर आवाज दी। जवाब न मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए ‌ देखा कि पिंटू और उसकी पत्नी आरती एवं दोनों बच्चों का शव कमरे में पड़ा है। पिंटू का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।
ए माजरा देख मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने घटनास्थल का जायजा लेकर माता तो को गहन पड़ताल करने के आदेश दिए ‌
इस मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे का कहना है कि मौत की वजह प्रथम दृष्टया घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पारिवारिक कलह ने बनाया कातिल 

रिक्शा चालक पिंटू गुप्ता के कृत्य से कल्याणपुर के शिवानी बिहार बालों में हर कोई हैरान था।
कॉलोनी में रहने वाले लोगों में यही चर्चा थी कि पत्नी, बेटी व बेटे की हत्या करते समय उसके हाथ एवं नहीं कांपे ॽ अपनों की ही जान ले ली और खुद को फांसी लगा ली ॽ लोगों में यह भी चर्चा थी कि परिवार में उपजी कलह ने उसे पत्नी व दोनों बच्चों का कातिल बना दिया और वह खुद ही हमेशा के लिए दुनिया से जुदा हो गया।
गुडंबा क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित शिवानी बिहार में पिंटू रहता था। उस मकान में एक हिस्से में मकान मालिक रहते हैं, जबकि दूसरे हिस्से में पिंटू परिवार के साथ रहता था।
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पिंकू और पत्नी के भी अक्सर किसी न किसी बात को लेकर कहां बनी होती थी।
फिलहाल रोज की किच-किच घर ही उजाड़ दिया।

Check Also

PM Modi being welcomed by Indian Community in Dubai

Prime Minister being welcomed by Indian Community in Dubai